Home Lifestyle Jannat Zubair Indo Western Office Look : ऑफिस में दिखना है हॉट और क्लासी तो Jannat Zubair के इंडो-वेस्टर्न लुक से लें आइडिया

Jannat Zubair Indo Western Office Look : ऑफिस में दिखना है हॉट और क्लासी तो Jannat Zubair के इंडो-वेस्टर्न लुक से लें आइडिया

by Live Times
0 comment
Jannat Zubair Western Office Look (5)

Jannat Zubair Indo Western Office Look : अगर आप ऑफिस में एक तरह के कपड़े पहन के बोर हो चुकी हैं तो आज हम आपके लिए Jannat Zubair के इंडो-वेस्टर्न कलेक्शन लेकर आए हैं.

Jannat Zubair Indo Western Office Look : क्या आप भी ऑफिस में एक ही तरह के कपड़े पहने के बोर हो चुकी हैं? अगर हां तो आज हम आपके लिए Jannat Zubair के इंडो-वेस्टर्न कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के ड्रेस को आप अपने ऑफिस में कैरी कर सकती हैं और बेहद स्टाइलिश लग सकती हैं. ये न केवल दिखने में बल्कि पहनने में भी बहुत आरामदायक होंगे.

रेड ब्लेजर सेट

Red blazer set for office wear

रेड कलर के ब्लेजर सेट में एक्ट्रेस जन्नत का क्लासी लुक दिखाई दे रहा है. इस करह के कपड़े आपको ऑफिस में सिंसियर दिखाएंगे. आप भी अपने ऑफिस में इस तरह के कपड़े कैरी कर सकते हैं और लोगों के बीच स्टाइलिश लग सकते हैं.

शॉर्ट कुर्ता

Women's short kurtis with jeans

ऑफिस में शॉर्ट कुर्ता के साथ जीन्स भी बड़े स्टाइलिश लगते हैं. आप इस कुर्ता को स्टाइल कर सकती हैं. यइस तरह के कपड़े आपको एलिगेंट दिखाते हैं.

यह भी पढ़ें:Anushka Sen Korean Dress Style : अगर आप भी हैं K-Drama के फैन तो जरूर ट्राई करें Anushka Sen के ये कोरियन स्टाइल

ब्लेजर लुक

Blazer outfits for female

ब्लैक कलर तो हमेशा ही एवरग्रीन होता है. लड़कियां ऑफिस में क्राप टॉप के साथ जीन्स और ब्लेजर पेयर करती हैं जो दिखने में बेहद कमाल लगता है. वहीं, ब्लैक कलर और भी ज्यादा सुंदर लगते हैं.

शर्ट पैंट

Shirt pant style for women

अपने लुक को और भी ज्यादा आरामदायक लगने के लिए आप इस तरह के शर्ट पैंट स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह के लुक आपको बॉसी दिखाते हैं और कॉन्फिडेंस से भर देते हैं.

को ऑर्ड सेट

Co-ord set for office

को ऑर्ड सेट इस समय ट्रेंड में हैं. आप इसे न केवल ऑफिस बल्कि छोटे ओकेजन पर भी कैरी कर सकती हैं. इस तरह के कपड़े आपको थोड़ा हटकर लुक देते हैं.

यह भी पढ़ें: Latest Henna Design For Fingers : हाथों पर शोभा देते हैं ये मेहंदी डिजाइन, इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक…

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00