Jannat Zubair Indo Western Office Look : अगर आप ऑफिस में एक तरह के कपड़े पहन के बोर हो चुकी हैं तो आज हम आपके लिए Jannat Zubair के इंडो-वेस्टर्न कलेक्शन लेकर आए हैं.
Jannat Zubair Indo Western Office Look : क्या आप भी ऑफिस में एक ही तरह के कपड़े पहने के बोर हो चुकी हैं? अगर हां तो आज हम आपके लिए Jannat Zubair के इंडो-वेस्टर्न कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के ड्रेस को आप अपने ऑफिस में कैरी कर सकती हैं और बेहद स्टाइलिश लग सकती हैं. ये न केवल दिखने में बल्कि पहनने में भी बहुत आरामदायक होंगे.
रेड ब्लेजर सेट

रेड कलर के ब्लेजर सेट में एक्ट्रेस जन्नत का क्लासी लुक दिखाई दे रहा है. इस करह के कपड़े आपको ऑफिस में सिंसियर दिखाएंगे. आप भी अपने ऑफिस में इस तरह के कपड़े कैरी कर सकते हैं और लोगों के बीच स्टाइलिश लग सकते हैं.
शॉर्ट कुर्ता

ऑफिस में शॉर्ट कुर्ता के साथ जीन्स भी बड़े स्टाइलिश लगते हैं. आप इस कुर्ता को स्टाइल कर सकती हैं. यइस तरह के कपड़े आपको एलिगेंट दिखाते हैं.
ब्लेजर लुक

ब्लैक कलर तो हमेशा ही एवरग्रीन होता है. लड़कियां ऑफिस में क्राप टॉप के साथ जीन्स और ब्लेजर पेयर करती हैं जो दिखने में बेहद कमाल लगता है. वहीं, ब्लैक कलर और भी ज्यादा सुंदर लगते हैं.
शर्ट पैंट

अपने लुक को और भी ज्यादा आरामदायक लगने के लिए आप इस तरह के शर्ट पैंट स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह के लुक आपको बॉसी दिखाते हैं और कॉन्फिडेंस से भर देते हैं.
को ऑर्ड सेट

को ऑर्ड सेट इस समय ट्रेंड में हैं. आप इसे न केवल ऑफिस बल्कि छोटे ओकेजन पर भी कैरी कर सकती हैं. इस तरह के कपड़े आपको थोड़ा हटकर लुक देते हैं.
यह भी पढ़ें: Latest Henna Design For Fingers : हाथों पर शोभा देते हैं ये मेहंदी डिजाइन, इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक…