Home Politics ट्रंप की मध्यस्थता के मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, शेयर कर दी WhatsApp Chat, मचा बवाल

ट्रंप की मध्यस्थता के मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, शेयर कर दी WhatsApp Chat, मचा बवाल

by Vikas Kumar
0 comment
BJP Attacks Congress

बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस के ट्रंप की मध्यस्थता वाले बयान पर निशाना साधा है. मालवीय ने एक्स पर चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए.

BJP Vs Congress: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रप के द्वारा मध्यस्थता कराने के मुद्दे पर कांग्रेस के दावों को बीजेपी ने शुरू से ही झूठा बताया है. इस कड़ी में बीजेपी ने एकबार फिर कांग्रेस को घेरा है. बीजेपी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत ने कांग्रेस के हर झूठ का पर्दाफाश कर दिया है, अगर विपक्षी पार्टी इस पर विश्वास नहीं करती है, तो उसे पाकिस्तान का “भागीदार” मान लेना चाहिए. दरअसल, पीएम मोदी द्वारा ट्रंप से यह कहने पर कि भारत कश्मीर पर मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा वाली बात पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस संबंध में बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया.

क्या बोले अमित मालवीय?

अमित मालवीय ने एक्स पोस्ट में व्हाट्सएप चैट से जुड़ी दो फोटो शेयर करते हुए लिखा, “जयराम रमेश लंबे समय से फर्जी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं .यहां तक ​​कि उनकी अपनी पार्टी के कई लोगों ने भी इसे खुलेआम स्वीकार किया है. लेकिन इस बार, वे तिजोरी में हाथ डालते हुए पकड़े गए हैं. इस चैट को 1:40 बजे तक ध्यान से देखें – अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता क्रिस्टोफर एल्म्स ने स्पष्ट रूप से कहा कि बैठक से कोई रीडआउट नहीं आया है. यहां बड़ा सवाल है कि अगर अमेरिकी दूतावास ने खुद किसी रीडआउट से इनकार किया है, तो कांग्रेस को उनका फर्जी “रीडआउट” कहां से मिला? उत्तर: उन्होंने इसे हवा में से गढ़ा. यह सिर्फ झूठ नहीं है – यह कूटनीतिक प्रोटोकॉल का गंभीर उल्लंघन है. कांग्रेस ने गलत तरीके से एक विदेशी सरकार के बयानों को जिम्मेदार ठहराया. इसने एक महत्वपूर्ण समय के दौरान भारत की विदेश नीति के प्रयासों को सक्रिय रूप से विफल करने की कोशिश की. यह राजनीति नहीं है, यह तोड़फोड़ है. यह देशद्रोह है. यह कांग्रेस पार्टी है.”

क्या बोले शहजाद पूनावाला?

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के हर झूठ का पर्दाफाश हो गया है.” न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में शहजाद पूनावाला ने कहा, “कांग्रेस पार्टी फेक न्यूज की फैक्ट्री है. झूठ की जननी है. तमाम झूठों का जो मोदी विरोध में उतरते-उतरते भारत विरोधी झूठ हैं, पाकिस्तान परस्ती वाले झूठ हैं, उनका आज पर्दाफाश हो चुका है. वो सभी झूठ ध्वस्त हो चुके हैं. कांग्रेस लगातार कह रही थी कि ट्रंप ने मध्यस्थता की, ट्रंप ने सीजफायर कराया लेकिन आज पीएम मोदी ने डॉनल्ड ट्रंप से कह दिया कि कोई हस्तक्षेप तीसरे देश ने नहीं किया.”

ये भी पढ़ें- फास्टैग के नए नियम, 15 अगस्त 2025 से ₹3000 में मिलेगा एक साल का पास, टोल में होगी राहत

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00