Jewellery Set For Wedding Functions: शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में हर फंक्शन में नए-नए ज्वेलरी सेट लेना बहुत जरूरी होता है. तो चलिए हम आपके लिए इसके कुछ आइडिया लेकर आए हैं.
Jewellery Set For Wedding Functions: शादियों का सीजन शुरू हो गया है और लड़कियों ने शॉपिंग की तैयारियां भी शुरू कर दी है. ऐसे में शादी के पहले फंक्शन में पहनने के लिए अगर आप ज्वेलरी खरीदना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है.
यहां पर आपको शादी के फंक्शन में पहनने के लिए फ्लावर ज्वेलरी सेट के शानदार डिजाइन मिलेगा. ये ज्वेलरी सेट दिखने में बेहद आकर्षक है, जो दुल्हन के लुक को खूबसूरत बना सकते हैं. रंग-बिरंगे फूलों से बने हार, मांगटीका, कानों के झुमके और कंगन दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे. ये न केवल दिखने में आकर्षक होती है, बल्कि पहनने में भी बेहद लाइट और आरामदायत लगती हैं.
ट्रेंडी डिजाइन ज्वेलरी

अगर आप अपनी शादी के फंक्शन में ट्रेंडी डिजाइन के फ्लावर ज्वेलरी खोज रही हैं तो आप इस तरह के शानदार ज्वेलरी सेट कैरा कर सकती हैं. यह ज्वेलरी सेट अच्छे कपड़े से तैयार किया गए हैं, जो बेहद मजबूत और टिकाऊ है. ये ज्वेलरी 3 पीस सेट के साथ आते हैं, जिसमें मांग टीका के साथ बालियां मिलती हैं.
यह भी पढ़ें: Woolen Kurti for Winter: इन सर्दियों में स्टाइल के साथ दें ठंड को मात, ट्राई करें वूलन कुर्ती के ये लेटेस्ट डिजाइन
ग्रीन कलर फ्लावर ज्वेलरी

अगर अपनी मेहंदी के फंक्शन में पहनने के लिए ज्वेलरी सेट कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के ग्रीन कलर फ्लावर ज्वेलरी बिल्कुल परफेक्ट होते हैं. यह मेहंदी ज्वेलरी हरे फूलों वाले फैब्रिक से बनी है, जिसे हाथों से डिजाइन किया गया है. ट्रेंडी डिजाइन में आने वाला यह हरा ज्वेलरी सेट शादी के फंक्शन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
रोज ज्वेलरी

आजकल के टाइम में रोज ज्वेलरी बहुत ट्रेंड में हैं. शादी के फंक्शन में इस तरह के ज्वेलरी लड़कियों पर कमाल के लगते हैं. इस तरह के ज्वेलरी जल्दी खराब नहीं होते हैं. फ्लावर के इस ज्वेलरी में रत्न और धातु नहीं लगाए जाते हैं. महिलाओं का यह ज्वेलरी सेट दिखने में बेहद खूबसूरत है, जो हर आउटफिट के साथ मैच होता है.
पर्ल फ्लोलर ज्वेलरी

मेहंदी हो या हल्दी का फंक्शन में पहनने के लिए पर्ल ज्वेलरी बहुत खूबसूरत होते हैं. इन ज्वेलरी सेट को मोतियों के साथ डिजाइन किया गया है. यह फ्लावर ज्वेलरी दिखने में बेहद सुंदर और स्टाइलिश लगते हैं. ट्रेंडी डिजाइन में आने वाला यह फ्लावर ज्वेलरी सेट दुल्हन के हर आउटफिट के साथ मैच होता है.
यह भी पढ़ें: Denim Fashion For Women : सर्दियों में कंफर्ट और स्टाइल का बेस्ट कॉम्बिनेशन हैं डेनिम ड्रेसेस, आप भी करें ट्राई
