Home राज्यBihar 20 साल बाद मुंगेर के भीमबांध में गूंजा लोकतंत्र का स्वर: मतदाताओं में दिखी उत्साह की लहर

20 साल बाद मुंगेर के भीमबांध में गूंजा लोकतंत्र का स्वर: मतदाताओं में दिखी उत्साह की लहर

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
bihar election

Bihar Election 2025: बिहार के मुंगेर जिले के भीमबांध गांव में गुरुवार (6 नवंबर) को दो दशक के बाद पहली बार मतदान हो रहा है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे.

Bihar Election 2025: बिहार के मुंगेर जिले के भीमबांध गांव में गुरुवार (6 नवंबर) को दो दशक के बाद पहली बार मतदान हो रहा है. जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पल था. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जा रहे हैं. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित भीम बांध बूथ संख्या 310 (वन विभाग विश्रामलय) सहित सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल तैनात किए गए हैं. मालूम हो कि नक्सली हमलों में एसपी केसी सुरेंद्र बाबू और सात जवानों की हत्या हो गई थी. इसके बाद यह क्षेत्र लगभग 20 वर्षों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया से कटा हुआ था. दो दशकों के बाद अपने गांव में मतदान फिर से शुरू होने पर मतदाताओं ने अपनी खुशी जाहिर की.

बादल प्रताप ने पहली बार डाला वोट

एक मतदाता ने कहा कि हमारे गांव में 20 साल बाद मतदान हो रहा है. हम बहुत खुश हैं. युवा मतदाता बादल प्रताप ने पहली बार वोट डाला. उसने कहा कि मैं दो साल पहले 18 साल का हुआ था, लेकिन पहले मतदान केंद्र गांव के बाहर था, इसलिए मैं वोट नहीं दे पाया था. इस बार मैं पहली बार यहां वोट देकर बहुत खुश हूं. उधर, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को कई वरिष्ठ नेताओं ने मतदान की शुरुआत में ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय में अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला, जबकि केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने पटना में मतदान किया. मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने कहा कि ये लोकतंत्र का महापर्व है, हम सभी को मतदान करना चाहिए. पहले मतदान, फिर जलपान. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर से एक मजबूत सरकार बनेगी. राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भी अपनी पत्नी दीपमाला श्रीवास्तव के साथ पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

खेसारी लाल यादव ने एकमा में किया मतदान

गायक-नेता और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने सारण जिले के एकमा में मतदान किया. वहीं बीजेपी नेता बिखू भाई दलसानिया ने भी सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला. पटना में वेटनरी कॉलेज बूथ पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. लालू, राबड़ी, तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री, बहन मीसा भारती ने मतदान किया. महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि भविष्य और वर्तमान को देखते हुए वोट दें. पटना जिले की दीघा विधानसभा सीट से महागठबंधन की उम्मीदवार दिव्या गौतम ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान को लेकर उत्साह का एक अलग ही नजारा वैशाली जिले में देखने को मिला, जहां एक स्थानीय नेता भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचा और लोगों से भी मतदान करने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः पहले चरण में वोटिंग जोरों पर, बेगूसराय सबसे आगे तो पटना सबसे पीछे, सुबह 11 बजे तक पड़े 27.65% मत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?