Latest Georgette Saree Designs: अगर आप भी एक ऐसी साड़ी चाहती हैं जो हर मौके पर आपकी खूबसूरती को बिना निखारे, तो जॉर्जेट साड़ी आपकी अगली स्टाइल चॉइस हो सकती है.
29 June, 2025
Latest Georgette Saree Designs: बदलते फैशन ट्रेंड में जहां एक तरफ इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स का बोलबाला है, वहीं दूसरी साड़ियों की अलग ही छाप है. हर सीज़न और मौके के लिए साड़ियां लड़कियों की पहली पसंद बनी हुई है. वहीं, जॉर्जेट साड़ियां काफी हल्की और पहनने में बेहद कंफर्टेबल होती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए जॉर्जेट साड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं. ये लाइटवेट साड़ियां गर्मियों के सीजन के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.

शिमरी जॉर्जेट साड़ी
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बेबी पिंक कलर की शिमरी जॉर्जेट साड़ी को मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पहना था. स्टेटमेंट डायमंड चोकर और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने इस खूबसूरत समर लुक को पूरा किया.

प्रिंटेड साड़ी
फ्लोइंग टेक्सचर जॉर्जेट फैब्रिक की सबसे बड़ी खासियत है. ये बहुत ही लाइटवेट होती हैं. रश्मिका मंदाना ने यहां ब्लैक कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहनकर परफेक्ट पोज दिए. उनके कर्वी फिगर पर ये साड़ी बहुत ही खूबसूरती लग रही थी.
यह भी पढ़ेंः पत्नी को तोहफे में दें खूबसूरत और कम बजट की बिछिया, गिफ्ट देखते ही खिल जाएगा बीवी का चेहरा

फ्लोरल प्रिंट
इस तरह की जॉर्जेट साड़ियां कॉलेज गोइंग गर्ल्स से लेकर वर्किंग वुमन के लिए भी काफी बढ़िया हैं. गर्मी के मौसम के लिए लाइटवेट जॉर्जेट साड़ी हर लड़की के वॉर्डरोब में होनी चाहिए. आप इन्हें जैसे चाहें वैसे स्टाइल कर सकती हैं.

पेस्टल कलर साड़ी
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना की तरह आप भी अपनी सिंपल जॉर्जेट साड़ी को स्टेटमेंट स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर करें. स्लीक हेयर, मिनिमल एक्सेसरीज और मेकअप के साथ आप भी इस तरह का स्टनिंग लुक हासिल कर सकती हैं.

बेज एंड पर्पल साड़ी
अंकिता लोखंडे की तरह अगर आप भी गर्मी के मौसम में कोई पार्टी अटेंड करने वाली हैं, तो इस तरह की जॉर्जेट साड़ी पहने. उन्होंने पर्पल और बेज कलर की साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
यह भी पढ़ेंः सलवार सूट से लेकर एलिगेंट साड़ी तक, जेनेलिया के पास है खूबसूरत एथनिक वियर का सबसे बेस्ट कलेक्शन