यादव ने कहा कि मैं बिहार में अपने मुस्लिम भाइयों से भी कहूंगा कि वे याद रखें कि एनडीए सरकार खत्म होने की कगार पर है.
Patna: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को दावा किया कि बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए खत्म होने की कगार पर है. महागठबंधन के नेतृत्व वाली राज्य की नई सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में डाल देगी . युवा नेता ने यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ रैली को संबोधित किया. रैली में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता विरोध के तौर पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे. पूर्व उपमुख्यमंत्री, जो अब राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं, ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आरजेडी इस कानून का पुरजोर विरोध करेगी. हमारे सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में इसका विरोध किया. हमने कानून के खिलाफ अदालत का भी रुख किया है.
कहा- भाजपा की साजिश को नहीं होने देंगे सफल
इंडिया ब्लॉक प्रभारी का नेतृत्व करने वाले यादव ने कहा कि मैं बिहार में अपने मुस्लिम भाइयों से भी कहूंगा कि वे याद रखें कि एनडीए सरकार खत्म होने की कगार पर है. नवंबर में राज्य में एक नई गरीब समर्थक सरकार स्थापित होगी और वह वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में डाल देगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ और राज्य में सत्ता साझा करने वाली भाजपा को याद दिलाना चाहिए कि आजादी हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों द्वारा दिए गए बलिदानों के कारण मिली थी. किसी को भी ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जैसे कि देश उसके पिता की संपत्ति है (किसी के बाप का देश नहीं है). यादव ने रैली में मौजूद लोगों से कहा कि मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण करके भाजपा की मदद करने के चुनाव आयोग के प्रयास से सावधान रहें. हमें इसका मुकाबला करना है और लोगों को उनके मताधिकार से वंचित करने की किसी भी साजिश को विफल करना है.
सिर पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे नेता
आमंत्रित लोगों में शामिल वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात की. खुर्शीद ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वक्फ, लोकतंत्र और देश के बहुलवादी चरित्र और संस्कृति को बचाना है. खुर्शीद ने यह भी याद किया कि उनका बचपन पटना में बीता था, जब उनके दादा जाकिर हुसैन बिहार के राज्यपाल थे. रैली में शामिल होने वाले अन्य कांग्रेस नेताओं में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और सैयद नासिर हुसैन भी शामिल थे. प्रतापगढ़ी, जो एक सफल कवि भी हैं, जब खुले वाहन में सिर पर काली पट्टी बांधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो भीड़, विशेषकर युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और हैदराबाद के असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बिहार इकाई प्रमुख और विधायक अख्तरुल ईमान शामिल थे.
ये भी पढ़ेंः शांति की राह पर लौटा मणिपुर, अधिकारी बोले हिंसा में आई कमी, लेकिन सता रहा है ये डर