Genelia Deshmukh Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा देशमुख बहुत ही खूबसूरत हैं. ऐसे में आज आपके लिए उनका एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं.
29 June, 2025
Genelia Deshmukh Looks: बॉलीवुड की चुलबुली और खूबसूरत एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा देशमुख न केवल अपनी एक्टिंग के लिए, बल्कि फैशन चॉइस की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. चाहे रेड कार्पेट हो या कैजुअल फैमिली आउटिंग जेनेलिया हर मौके पर अपने स्टाइल से एक खास छाप छोड़ देती हैं. लड़कियां खासतौर से उनके एथनिक लुक्स काफी पसंद करती हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए जेनेलिया डिसूजा के सबसे खूबसूरत इंडियन लुक्स लेकर आए हैं.

चिकनकारी साड़ी
जेनेलिया डिसूजा ने हाल ही में अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर की प्रेस रिलीज के लिए ये चिकनकारी साड़ी पहनी थी. व्हाइट साड़ी को उन्होंने न्यूड मेकअप और पर्ल चोकर हार के साथ स्टाइल किया था.

ब्लू सूट
अगर आप भी कोई पार्टी वियर सूट खरीदने की सोच रही हैं, तो जेनेलिया का ये लुक देखें. उन्होंने ब्लू कलर के कुर्ता सेट को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया. इस तरह के वाइब्रेंट कलर्स फेस्टिव सीजन के लिए बढ़िया रहते हैं.

बांधनी साड़ी
जेनेलिया ऑलिव ग्रीन कलर की बांधनी साड़ी में परफेक्ट फेस्टिव वाइब दे रही हैं. उन्होंने ब्राउन कलर के ब्लाउज के साथ इस साड़ी को पेयर किया. मोतियों वाली झुमकी और जड़ाऊ कंगन ने जेनेलिया के लुक को परफेक्ट बनाया.
यह भी पढ़ेंः रफल साड़ी पहनकर बन जाएं हर पार्टी की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, यहां देखें नए और लेटेस्ट 6 डिजाइन

लहंगा लुक
जेनेलिया डिसूजा ने राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में ये खूबसूरत लहंगा पहना था. अपने लुक को और हसीन बनाने के लिए एक्ट्रेस ने कुंदन कंदन, चोकर हार और लाइट मेकअप का सहारा लिया.

अनारकली सूट
गोल्डन कलर का अनारकली सूट जेनेलिया डिसूजा पर काफी जच रहा है. उन्होंने अपने हैवी अनारकली सूट को मिनिमल मेकअप, पर्ल जूलरी और स्लीक स्ट्रेट हेयर के साथ स्टाइल किया.

लहरिया सूट
जेनेलिया डिसूजा का ये रेड लहरिया प्रिंट सूट काफी शानदार लग रहा है. उन्होंने जयपुरी प्रिंट वाले दुपट्टे के साथ इस लॉन्ग अनारकली सूट को पेयर किया. ट्रेडिशनल झुमकी और स्लीक हेयर बन के साथ उन्होंने अपने इस लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः पत्नी को तोहफे में दें खूबसूरत और कम बजट की बिछिया, गिफ्ट देखते ही खिल जाएगा बीवी का चेहरा