Kanjivaram Sarees: आज आपके लिए एवरग्रीन कांजीवरम साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप हर खास फंक्शन पर पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं.
20 June, 2025
Kanjivaram Sarees: कांजीवरम साड़ियों का फैशन अभी पुराना नहीं होता. हर साल सभी सीजन में इन साड़ियों की डिमांड कभी कम नहीं होती. बड़ी बड़ी इंडियन एक्ट्रेसेस भी त्योहार और खास फंक्शन पर कांजीवरम साड़ियां ही पहनना पसंद करती हैं. आप भी सेलिब्रिटी वाला लुक पाने के लिए कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं. आज आपके लिए कांजीवरम साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं. खरीदने से पहले इन्हें जरूर देखें.

पर्पल साड़ी
कांजीवरम साड़ियों में ज्यादातर डार्क कलर ही पसंद किए जाते हैं. अगर आपको भी गहरे रंग पसंद हैं तो, डार्क पर्पल कलर की कांजीवरम साड़ी भी पहन सकती हैं. फुल स्लीव ब्लाउज के साथ ये साड़ी और खूबसूरत लग रही है.

गोल्डन साड़ी
गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी गजब लग रही है. आप भी अपने घर के फंक्शन में इस तरह की साड़ी पहनकर सबकी तारीफ बटोर सकती हैं.

चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी
गोल्डन और गुलाबी रंग की कांजीवरम साड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. उन्होंने मैचिंग सिंपल ब्लाउज के साथ इस साड़ी को स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः ट्रेंड में हैं नए Designs के ये 6 Earrings, आपके लहंगा, साड़ी और सूट के साथ हो जाएंगे परफेक्ट फिट

रस्ट कलर साड़ी
एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला ने भी रस्ट कलर की प्लेन कांजीवरम साड़ी पहनी, जिसमें लेस बॉर्डर लगा हुआ था. उन्होंने अपने बॉर्डर से मैच करता हुआ ब्लाउज इस साड़ी के साथ पेयर किया.

स्ट्राइप डिजाइन
ग्रीन कलर की स्ट्राइप डिजाइन वाली कांजीवरम साड़ी को साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया. सावन के महीने में आप भी कुछ इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं.
ब्लैक साड़ी
कांजीवरम साड़ियां आपको हर रंग में आसानी से मिल जाएंगी. अगर आपको ब्लैक कलर पसंद है तो, ब्लैक साड़ी को वेलवेट ब्लाउज के साथ पहने और स्टनिंग लगें.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों के लिए ट्राई करें ये 8 स्टाइलिश कुर्ता सेट, कंफर्टेबल होकर खत्म करें दिन भर के काम