Latest Juti Designs: पंजाबी सूटों के साथ अगर आपको भी जूतियां पहनना पसंद हैं तो, ये लेटेस्ट डिजाइनर कलेक्शन आपके लिए ही है.
20 June, 2025
Latest Juti Designs: कुर्ता सेट या पंजाबी सूटों के साथ अगर आप हील्स नहीं पहनना चाहतीं तो फिर जूतियां पहने. जूती काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगती हैं. आप लोकल मार्केट से लेकर बड़े फुटवियर ब्रान्ड्स से अपनी पसंद के हिसाब से जूतियों की शॉपिंग कर सकती हैं. इन्हें ना सिर्फ सूट पर बल्कि लहंगे और साड़ियों के साथ भी पेयर किया जा सकता है. यही वजह है कि आज आपके लिए खूबसूरत और स्टाइलिश जूतियों का कलेक्शन लेकर आए हैं. आप भी अपनी पसंद के हिसाब से इन्हें अपने आउटफिट्स के साथ स्टाइल करें.

सोबर कलर

आप इस तरह की लाइट कलर की जूतियां अपने फुटवियर कलेक्शन में जरूर रखें. ये रंग हर तरह और हर कलर के एथनिक वियर पर अच्छा लगता है. आप अपने पार्टी वियर सूट के साथ इन्हें पेयर करें.
कढ़ाई वाली जूतियां
आप कढ़ाई वाली खूबसूरत जूतियों को भी अपने सूट के साथ पहन सकती हैं. इन जूतियों पर बहुत ही सुंदर ज़रदोज़ी और ज़रकन का काम किया जाता है.

मिरर वर्क डिजाइन
मिरर वर्क डिजाइन की जूतियां भी आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगी. इस तह की जूतियों को शीशे के छोटे छोटे टुकड़ों से सजाया जाता है. सूट और साड़ी के साथ इन्हें खूब पहना जाता है.
यह भी पढ़ेंः हमेशा चलता रहेगा कांजीवरम साड़ियों का फैशन, एक्ट्रेसेस भी करती हैं पसंद, आप भी देखें इनके खूबसूरत 6 डिजाइन

मल्टी कलर जूतियां
अगर आप हर कलर की अलग अलग जूतियां नहीं खरीदना चाहतीं तब, ऐसी जोड़ी खरीद लें जिसमें काफी सारे रंग हों. ये मल्टी कलर्ड जूतियां कई सारे आउटफिट्स पर मैच हो जाएंगी.

फुलकारी डिजाइन
फुलकारी डिजाइन वाली ये पंजाबी जूतियां आपके सूट, साड़ी और लहंगा लुक में चार चांद लगा देंगी. ये जूतियां अलग अलग रंगों में आती है. आप भी अपना फेवरेट कलर चुन लें.

मोजरी
अगर आप डेली वियर के लिए कंफर्टेबल फुटवियर ढूंढ़ रही हैं तो फिर मोजरी एक अच्छा ऑप्शन है. ये ट्रेडिशनल इंडियन फुटवियर काफी कंफर्टेबल होते हैं. इन्हें ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः लिनेन साड़ियों का बढ़ रहा है जबरदस्त क्रेज, आप भी देखें लेटेस्ट और खूबसूरत ट्रेंडी डिजाइन