Home Lifestyle Raksha Bandhan Suit Collection : इस रक्षाबंधन पर ट्रेडिशनल सूट से एलिगेंस को करें आकर्षित, दिखेंगी सबसे अलग

Raksha Bandhan Suit Collection : इस रक्षाबंधन पर ट्रेडिशनल सूट से एलिगेंस को करें आकर्षित, दिखेंगी सबसे अलग

by Live Times
0 comment

Raksha Bandhan Suit Collection : 9 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस खास मौके पर बहनें खूब तैयार होती हैं और खूबसूरत दिखने के लिए इंडियन वियर कैरी करती हैं.

Raksha Bandhan Suit Collection : रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर महिलाएं खूब तैयार होती हैं. इस खास मौके पर लड़कियां इंडियन वियर ही कैरी करती हैं. लेकिन अगर आप इस खास दिन पर क्या पहनें इसे लेकर कन्फ्यूज हैं तो आज हम आपके लिए सूट के लेटेस्ट और क्लासी कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप इस खास मौके पर पहन सकती हैं.

स्लीवलेस सूट

इस तरह के लाइट वेट और स्लीवलेस सूट रक्षाबंधन के खास मौके के लिए एकदम सही है. आप इन्हें कैरी इस दिन सबसे खूबसूरत लग सकती हैं.

धोती स्टाइल सूट

धोती स्टाइल सूट इस समय काफी चलने में हैं. वैसे तो आप इन्हें हर खास मौके पर स्टाइल कर सकते हैं लेकिन राखी के लिए इस तरह के डिजाइनर सूट काफी अच्छे लगते हैं.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Henna Design : रक्षाबंधन के मौके पर ये मेहंदी डिजाइन बढ़ा देंगे आपके हाथों की रौनक

अनारकली सूट

अनारकली सूट का फैशन कभी खत्म नहीं होता है. ये न केवल पहनने में बल्कि दिखने में भी बहुत फैशनेबल होते हैं. अनारकली को आप हर त्योहार पर पहनकर ग्लैमरस दिख सकती हैं.

शरारा सूट

शरारा सूट भी महिलाओं को खूब पसंद आते हैं. ये दिखने में बेहद स्टाइलिश होते हैं. ये लुक हर तरह के बॉडी पर सूट करता है फिर चाहे वो शॉर्ट गर्ल हो या लंबी लड़कियां.

यह भी पढ़ें: Kolhapuri Chappal For Women : समर हो या विंटर आपके हर लुक में चार चांद लगे देंगे Kolhapuri Chappal के ये स्टाइलिश डिजाइन

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?