Home Lifestyle मॉनसून में स्टाइल की बारिश कर रहीं हैं Shweta Tiwari, आप भी ट्राई करें उनकी जैसी ड्रेसेस

मॉनसून में स्टाइल की बारिश कर रहीं हैं Shweta Tiwari, आप भी ट्राई करें उनकी जैसी ड्रेसेस

by Preeti Pal
0 comment
मॉनसून में स्टाइल की बारिश कर रहीं हैं Shweta Tiwari, आप भी ट्राई करें उनकी जैसी मानसून ड्रेसेस

Shweta Tiwari Monsoon Dresses: बारिश का मौसम है, लेकिन फैशन का टेम्परेचर लगातार हाई है. खासकर जब बात आती है श्वेता तिवारी की मॉनसून ड्रेस स्टाइल की.

01 July, 2025

Shweta Tiwari Monsoon Dresses: बारिश का मौसम में भी अपने स्टाइल से कॉम्प्रोमाइज़ क्यों करना? ऐसे में आप भी श्वेता तिवारी की तरह स्टाइल से मॉनसून एंजॉय करें. टेलीविजन की सबसे ग्लैमरस और फिट एक्ट्रेसेस में से एक, श्वेता तिवारी अपनी एक्टिंग के साथ साथ स्टाइल स्टेटमेंट से भी लाखों दिलों की धड़कन बनी हुई हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए श्वेता तिवारी की मॉनसून ड्रेसेस लेकर आए हैं. एक्ट्रेस का हर लुक फैशन लवर के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है.

Shweta Tiwari in printed chiffon saree

प्रिंटेड शिफॉन ड्रेस

इस फ्लोई ब्लू और ग्रीन शेड की प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में श्वेता तिवारी ने समर मॉनसून के लिए परफेक्ट लुक दिया. हवा में उड़ती ड्रेस, लॉन्ग स्लीव्स और डीप नेक डिज़ाइन ने उनके लुक को और खास बनाया. ओपन हेयर, सनग्लासेज़ और हील्स के साथ श्वेता का स्टाइल काफी फ्रेश लग रहा था.

Shweta Tiwari in short with t-shirt

शॉर्ट्स विद टी शर्ट

व्हाइट ग्राफिक टी शर्ट और हाई वेस्ट शॉर्ट्स में श्वेता तिवारी बहुत ही प्यारी लग रही हैं. मॉनसून डे आउटिंग के लिए एक्ट्रेस का ये लुक बिल्कुल परफेक्ट है. ब्लैक स्नीकर्स और ओपन हेयर ने उनके स्टाइल को यंग और फन टच दिया.

Shweta Tiwari in side slit dress

साइड स्लिट ड्रेस

व्हाइट साइड स्लिट ड्रेस पर खूबसूरत फूलों वाला डिजाइन काफी खूबसूरत लग रहा है. श्वेता ने इस ड्रेस को हील्स, मिनिमल मेकअप और लाइट जूलरी के साथ एक्सेसराइज किया.

यह भी पढ़ेंः चुपचाप खनकती हैं पर स्टाइल में मचाती हैं शोर, आप भी पहने डेली वियर सिल्वर पायल के ये 6 खूबसूरत ट्रेंडी डिजाइन

Shweta Tiwari in white dress

व्हाइट ड्रेस

ज्यादातर लड़कियां मॉनसून में व्हाइट कपड़े पहनने से कतराती हैं. हालांकि, श्वेता तिवारी ने ब्लू एमरॉयड्री वाली व्हाइट ड्रेस को शानदार तरीके से कैरी किया. आप समर सीजन के लिए इस तरह की ड्रेसेस ऑप्शन में रख सकती हैं.

Shweta Tiwari in off shoulder dress

ऑफ शोल्डर ड्रेस

रॉयल ब्लू और व्हाइट कलर की प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में श्वेता तिवारी बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने एक ब्रॉड बेल्ड, गोल्डन हूप्स, खुले बाल और ग्लोसी मेकअप के साथ इस ड्रेस के स्टाइल किया.

Shweta Tiwari in polka dot dress

पोलका डॉट ड्रेस

श्वेता तिवारी का ये बोल्ड लुक आपको भी पसंद आ जाएगा. उन्होंने रेड कलर की पोलका डॉट स्ट्रेपी ड्रेस को खूबसूरती से कैरी किया. साइड पार्टेड हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप ने श्वेता के लुक को कम्पलीट किया.

यह भी पढ़ेंः लाल सूट के साथ खूब जचेंगे ये कॉन्ट्रास्ट दुपट्टे, आप भी स्टाइल करके दिखाएं अपने लटके झटके

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00