Shweta Tiwari Monsoon Dresses: बारिश का मौसम है, लेकिन फैशन का टेम्परेचर लगातार हाई है. खासकर जब बात आती है श्वेता तिवारी की मॉनसून ड्रेस स्टाइल की.
01 July, 2025
Shweta Tiwari Monsoon Dresses: बारिश का मौसम में भी अपने स्टाइल से कॉम्प्रोमाइज़ क्यों करना? ऐसे में आप भी श्वेता तिवारी की तरह स्टाइल से मॉनसून एंजॉय करें. टेलीविजन की सबसे ग्लैमरस और फिट एक्ट्रेसेस में से एक, श्वेता तिवारी अपनी एक्टिंग के साथ साथ स्टाइल स्टेटमेंट से भी लाखों दिलों की धड़कन बनी हुई हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए श्वेता तिवारी की मॉनसून ड्रेसेस लेकर आए हैं. एक्ट्रेस का हर लुक फैशन लवर के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है.

प्रिंटेड शिफॉन ड्रेस
इस फ्लोई ब्लू और ग्रीन शेड की प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में श्वेता तिवारी ने समर मॉनसून के लिए परफेक्ट लुक दिया. हवा में उड़ती ड्रेस, लॉन्ग स्लीव्स और डीप नेक डिज़ाइन ने उनके लुक को और खास बनाया. ओपन हेयर, सनग्लासेज़ और हील्स के साथ श्वेता का स्टाइल काफी फ्रेश लग रहा था.

शॉर्ट्स विद टी शर्ट
व्हाइट ग्राफिक टी शर्ट और हाई वेस्ट शॉर्ट्स में श्वेता तिवारी बहुत ही प्यारी लग रही हैं. मॉनसून डे आउटिंग के लिए एक्ट्रेस का ये लुक बिल्कुल परफेक्ट है. ब्लैक स्नीकर्स और ओपन हेयर ने उनके स्टाइल को यंग और फन टच दिया.

साइड स्लिट ड्रेस
व्हाइट साइड स्लिट ड्रेस पर खूबसूरत फूलों वाला डिजाइन काफी खूबसूरत लग रहा है. श्वेता ने इस ड्रेस को हील्स, मिनिमल मेकअप और लाइट जूलरी के साथ एक्सेसराइज किया.
यह भी पढ़ेंः चुपचाप खनकती हैं पर स्टाइल में मचाती हैं शोर, आप भी पहने डेली वियर सिल्वर पायल के ये 6 खूबसूरत ट्रेंडी डिजाइन

व्हाइट ड्रेस
ज्यादातर लड़कियां मॉनसून में व्हाइट कपड़े पहनने से कतराती हैं. हालांकि, श्वेता तिवारी ने ब्लू एमरॉयड्री वाली व्हाइट ड्रेस को शानदार तरीके से कैरी किया. आप समर सीजन के लिए इस तरह की ड्रेसेस ऑप्शन में रख सकती हैं.

ऑफ शोल्डर ड्रेस
रॉयल ब्लू और व्हाइट कलर की प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में श्वेता तिवारी बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने एक ब्रॉड बेल्ड, गोल्डन हूप्स, खुले बाल और ग्लोसी मेकअप के साथ इस ड्रेस के स्टाइल किया.

पोलका डॉट ड्रेस
श्वेता तिवारी का ये बोल्ड लुक आपको भी पसंद आ जाएगा. उन्होंने रेड कलर की पोलका डॉट स्ट्रेपी ड्रेस को खूबसूरती से कैरी किया. साइड पार्टेड हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप ने श्वेता के लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः लाल सूट के साथ खूब जचेंगे ये कॉन्ट्रास्ट दुपट्टे, आप भी स्टाइल करके दिखाएं अपने लटके झटके