Anklets for Daily Wear: आज भी करोड़ों लड़कियां पायल पहनना पसंद करती हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए लाइटवेट चांदी की पायल का लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं.
01 July, 2025
Anklets for Daily Wear: आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में कंफर्ट, स्टाइल और ट्रेडिशन का बैलेंस बनाए रखना मुश्किल होता जा रहा है. हालांकि, एक ऐसा गहना है जो इन तीनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जिसे पायल कहते हैं. खासकर सिंपल, लाइटवेट और डेली वियर वाली पायल, हर लड़की को पसंद आती हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए सिंपल और एलिगेंट लाइटवेट पायल का कलेक्शन लेकर आए हैं.

लेयर्ड पायल
इस तरह की लाइटवेट लेयर्ड पायल बहुत ही एलिगेंट लुक देती हैं. एक मॉडर्न लड़की आसानी से ऐसी पायल को अपनी रोज़मर्रा की लाइफ में इस्तेमाल कर सकती है.

पतली पायल
अगर आप भी स्टाइल और ट्रेडिशन का परफेक्ट फ्यूज़न चाहती हैं, तो इस तरह की पतली पायल पहने. वैसे भी डेली वियर सिल्वर पायल अब सिर्फ ट्रेडिशनल जूलरी नहीं रही. अब ये एक फैशन एक्सेसरी बन चुकी है.

घुंघरू वाली पायल
आज कल कॉलेज गोइंग गर्ल्स से लेकर ऑफिस वुमन और होममेकर्स भी अपने डेली लुक में इस तरह की घुंघरू वाली पायल को शामिल कर रही हैं. आप भी साड़ी या सूट के साथ इन्हें पेयर करके देखें.
यह भी पढ़ेंः गर्मी में पहने फूल जैसी हल्की जॉर्जेट साड़ियां, यहां देखें ऐसे 6 डिजाइन जो हर लड़की को आएंगे पसंद

झालर वाली पायल
आप स्ट्रेट फिट पैंट सूट, कुर्ती और जीन्स के साथ भी इस तरह की झालर वाली चांदी की पायल स्टाइल कर सकती हैं. सटल स्टेटमेंट लुक के लिए आप भी इस तरह की पायल अपने लिए जरूर खरीदें.

कड़ा स्टाइल
हल्की, साउंडलेस और स्टाइलिश कड़ा स्टाइल पायल, मॉर्डन वुमन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. नए ज़माने की डेली वियर पायलें आप भी अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें. ये आपको बेस्ट एलिगेंट लुक देंगी.

न्यू डिजाइन
बिना घुंघरू, सिर्फ चेन स्टाइल या मिनिमल कारीगरी के साथ बनाई गई ये सिल्वर पायल बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. आप इन्हें पहनकर ऑफिस या पब्लिक प्लेस में ओवरड्रेस्ड भी नहीं दिखेंगी.
यह भी पढ़ेंः कम दाम में रॉयल लुक चाहिए तो पहने ये 6 पार्टी वियर सूट, यहां देखें नए डिजाइन