Red Suits with Contrast Dupatta: फैशन और स्टाइल बदलता रहता है, लेकिन कुछ कॉम्बिनेशन हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. इन्हीं में से एक है रेड सूट और कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा का.
01 July, 2025
Red Suits with Contrast Dupatta: जब बात हो ट्रेडिशनल वियर की, तो रेड कलर का शायद ही कोई दूसरा रंग बीट कर पाए. ये रंग न सिर्फ अट्रेक्टिव होता है बल्कि कॉन्फिडेंस से भी भर देता है. त्योहारों और शादी के सीजन को लाल रंग और भी खास बना देता है. फिर जब इस क्लासिक रेड सूट के साथ खूबसूरत कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा स्टाइल किया जाए, तो लुक और भी निखर जाता है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए रेड सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट दुपट्टे का कलेक्शन लेकर आए हैं.

रेड विद गोल्डन
एक्स्ट्रा चार्म के लिए रेड कुर्ता सेट के साथ आप भी गोल्डन कलर का दुपट्टा पेयर कर सकती हैं. वैसे भी रेड और गोल्डन के कॉम्बिनेशन को नजरअंदाज करना नामुमकिन है.

रेड विद पिंक
राल रंग के प्लाजो सेट के साथ बेबी पिंक कलर का दुपट्टा भी काफी जच रहा है. अगर आप भी सादगी में स्टेटमेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो इस तरह का कॉन्ट्रास्ट क्रिएट करें.
यह भी पढ़ेंः कम दाम में रॉयल लुक चाहिए तो पहने ये 6 पार्टी वियर सूट, यहां देखें नए डिजाइन

रेड विद सी ग्रीन
प्लेन लाल रंग के लॉन्ग कुर्ता सेट पर सी ग्रीन कलर का कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा बहुत ही प्यारा लुक लग रहा है. इस तरह का सूट हर स्किन टोन पर खिलता है. आप इस लुक को फेस्टिव से लेकर फॉर्मल मौकों पर भी कैरी कर सकती हैं.

रेड विद पर्पल
चाहे वो प्लेन रेड सूट हो या ज़री वाला, इनकी खूबसूरती तब और बढ़ जाती है जब आप उसके साथ कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा कैरी करती हैं. आप भी लाल सूट के साथ पर्पल दुपट्टा कैरी करके देखें.

रेड विद व्हाइट
कई बार जब पूरा सूट सिंपल रखने का मन करे, तब दुपट्टे को हाईलाइट करना बेहतर होता है. आप भी अपने सिंपल रेड कुर्ता सेट को इस तरह के व्हाइट कॉन्ट्रास्ट दुपट्टे के साथ कैरी करके स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं.