S Jaishankar On Operation Sindoor: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कई खुलासे किए हैं.
S Jaishankar On Operation Sindoor: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने इस हमले को आर्थिक हमला बताया है. उन्होंने आगे कहा कि भारत की पाकिस्तान से आतंकवाद पर कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि इस हमले का उद्देश्य कश्मीर में टूरिज्म को खत्म करना था. जयशंकर ने ये भी बात साफ की है कि भारत पर अगर परमाणु हमले की धमकी भी दी जाए तो भी पाकिस्तान से आने वाले आतंकवाद पर कार्रवाई रुकेगी नहीं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे को भी नकारा
अपने न्यूयॉर्क दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में एस जयशंकर ने बताया कि यह हमला सिर्फ लोगों को डराने के लिए नहीं, बल्कि कश्मीर की कमाई के सबसे बड़े जरिए टूरिज्म को खत्म करने के लिए किया गया था. इस कड़ी में विदेश मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को भी गलत बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान पर ट्रेड डील का दबाव बनाकर सीजफायर करवाया है. इसे लेकर जयशंकर ने कहा कि मैं खुद प्रधानमंत्री मोदी के साथ था, जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने फोन पर बात की थी. उस बातचीत में ट्रेड डील पर कोई बात नहीं हुई थी.
यह भी पढ़ें: ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ ईरानी धर्मगुरु ने जारी किया फतवा, दिया जवाब; इन बातों का भी किया जिक्र
विदेश मंत्री का बड़ा खुलासा
इस कड़ी में विदेश मंत्री ने बताया कि 9 मई की रात जब पाकिस्तान ने भारत पर हमले की चेतावनी दी थी, तब पीएम मोदी ने किसी भी दबाव या डर को नजरअंदाज करते हुए सख्त रुख को अपनाया था. उन्होंने कहा कि मैं उस कमरे में था जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम मोदी से बात की और बताया कि पाकिस्तान भारत पर बहुत बड़ा हमला करने वाला है, लेकिन हमने कुछ शर्तें मानने से इनकार कर दिया और प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की धमकी की बिल्कुल परवाह नहीं की.
इस दौरान पीएम ने साफ कहा था कि भारत की ओर से जवाब दिया जाएगा.
10 मई के बात का भी किया खुलासा
उन्होंने आगे बताया कि 10 मई को उनकी अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत हुई थी. इस दौरान रुबियो ने कहा था कि पाकिस्तान बातचीत को तैयार है. उस दिन दोपहर में पाकिस्तान के DGMO मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला ने भारत के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को कॉल कर सीजफायर की अपील की.
यह भी पढ़ें: मस्क और ट्रंप के बीच एक बार फिर छिड़ी बहस, दी खुली चुनौती; ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर विवाद