Malaika Arora Indian Inspired Look : बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. फिर वो इंडियन हो या वेस्टर्न वो हर लुक में कहर ढाती हैं.
Malaika Arora Indian Inspired Look : एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपनी एक्टिंग और डांस से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वह अपने लुक की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं, फिर वो चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न. वह हर लुक में कहर ढाती हैं. इस कड़ी में आज हम उनके इंडियन लुक लेकर आए हैं जिसे आप भी अपना सकती हैं और हर किसी को आकर्षित कर सकती हैं.
अनारकली सूट

अनारकली सूट हर मौके के लिए एक अच्छा ऑप्शन होता है. इस व्हाइट कलर के अनारकली सूट में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. आप भी किसी स्पेशल मौके पर इसे पहन सकती हैं.
ब्लैक साड़ी

साड़ी में महिलाएं हमेशा सुंदर दिखती हैं. लेकिन ब्लैक कलर हर किसी को अपनी ओर खींच ही लेता है. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने ब्लैक साड़ी में बहुत रॉयल लग रही हैं.
सिल्वर लहंगा

अगर आपके घर में किसी की शादी होने वाली है तो आप एक्ट्रेस ने स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं. सिल्वर कलर का ये लहंगा जब आप पहनकर जाएंगी तो आप से किसी की निगाहें नहीं हटेगी.
यह भी पढ़ें: Latest Design of Rings for Beautiful Hands: हर आउटफिट को Rings के ये लेटेस्ट डिजाइन बना देंगे खास
रेड साड़ी

रेड कलर आपको हॉट दिखाता है. इसके साथ शिमरी ब्लाउज आपके लुक को और भी ज्यादा एलिगेंट बना देते हैं. इस तरह के स्टाइल को आप किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं.
ब्लैक लहंगा

कलर कोई भी हो पर ब्लैक कलर हर किसी को पसंद आते हैं. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इस लहंगे में बेहद क्लासी लग रही हैं. आप भी अगर मलाइका की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इस स्टाइल कर सकती हैं.
पैरट कलर साड़ी

गर्मियों के दिनों में इस तरह की साड़ियां महिलाओं को खूब पसंद आती है. आप इन्हें किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं. इनके साथ मिनिमल मेकअप और भी ज्यादा सूट करते हैं.
यह भी पढ़ें: Green Bangles For Sawan : सावन के महीने में अपनी गोरी-गोरी कलाइयों को ला दें हरी-हरी चूड़ियों के ये डिजाइन