Home Business इजरायल-ईरान के बढ़ते तनाव के बीच शेयर बाजार में आई गिरावट, निवेशकों का उठ रहा है भरोसा

इजरायल-ईरान के बढ़ते तनाव के बीच शेयर बाजार में आई गिरावट, निवेशकों का उठ रहा है भरोसा

by Live Times
0 comment
Rising Israel-Iran tensions trigger stock market fall

Share Market Latest Updates : शेयर बाजार में सबकुछ सही नहीं लग रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है मध्य पूर्व देशों में बढ़ता तनाव.

Share Market Latest Updates : शेयर बाजार में सबकुछ सही नहीं लग रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह मध्य पूर्व देशों में लगातार बढ़ता तनाव है. वहीं, आज कारोबार के चौथे दिन यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई है. ऐसा इसलिए क्योंकि ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष के चलते निवेशकों के विचार प्रभावित हो रहे हैं. शुरुआत में तो 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 253.62 अंक पर फिसलकर 81,191.04 अंक के लेवल पर पहुंच गया. तो वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी 73.95 अंक गिरकर 24,738.10 अंक पर आ गया.

लगातार उठ रहा है निवेशकों का विश्वास

लगातार बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों का भरोसा उठता जा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां, एक ओर सेंसेक्स 39.09 अंक बढ़कर 81,483.75 के लेवल पर पहुंच गया तो वहीं, निफ्टी 22.70 अंक बढ़कर 24,835.70 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा स्टील और पावर ग्रिड लगातार पिछड़ रहे हैं. वहीं, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और लार्सन एंड टूब्रो को फायदा मिला है.

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में खुशियों की लहर; बाजार में पैसा कमाने का बड़ा मौका, निवेश से पहले जानें पूरी डिटेल

अमेरिका के बाजार में भी दिख रहा है संकट

इस कड़ी में अमेरिकी शेयर बाजार में भी गिरावट देखी जा रही है. US Tech 100 भी 92 अंक की गिरावट आई है. एशिया शेयर बाजारों की बात करें तो यहां भी सब रेड जोन में नजर आ रहा है. गुरुवार को जापान का निक्केई भी 288 अंक फिसलकर 38,597 पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा हांगकांग का Hang Seng भी 271 अंक टूटकर 23,439 और साउथ कोरिया का कोस्पी में 0.42 फीसदी की गिरावट लेकर 2,959.56 पर ट्रेड कर रहा.

भारतीय मार्केट में भी आशंका

हालांकि, इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारतीय शेयर पर इसका असर देखने को मिल रहा है. लगातार बाजार दो दिन से ये रेड जोन में बंद हो रहा है. वहीं, अमेरिका से लेकर एशियाई बाजारों गिरावट देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: इजरायल और ईरान के बढ़ते संघर्ष के बीच सोने की कीमतों में आई गिरावट, जानें नया प्राइज

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00