Mehndi Design for Eid Ul Adha: आजम हम आपके लिए ईद पर लगाने के लिए मेहंदी के नए डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह के डिजाइन आपके हाथों की सुंदरता और ज्यादा बढ़ा देंगे.
Mehndi Design for Eid Ul Adha: हर किसी को मेहंदी लगाना नहीं आता है. लेकिन अपनी हाथों पर इसे रचना खूब पसंद होता है. ऐसे में हर बार एक ही डिजाइन लगवाकर अगर आप बोर हो गई हैं तो आज हम आपके लिए मेहंदी के ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह के डिजाइन को आप ईद के मौके पर भी लगा सकती हैं. इससे आपके हाथों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है.
सर्कल स्टाइल

इस तरह के सर्कल स्टाइल के मेहंदी डिजाइन ईद के मौके पर खूब अच्छे लगते हैं. बाजार में इसके कई अलग-अलग डिजाइन बेहद ट्रेंड करते हैं. आज भी महिलाएं सर्कल डिजाइन लगवाती है.
बैक डिजाइन

ईद के त्योहार पर आप बैक पर इस तरह के लेटेस्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. इस तरह के फ्लोरल मेहंदी डिजाइन दिखने में बेहद सिंपल लेकिन बड़े क्लासी लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Latest Silver Payal Designs: इन पायलों से कुछ इस तरह बढ़ाएं अपने पैरों की शान, नहीं हटेगी किसी की नजर
फुल हैंड

हाथों में भरी मेहंदी बेहद एलिगेंट लगते हैं. ये डिजाइन कलाई से लेकर उंगली के लास्ट तक होते हैं. इस तरह के डिजाइन न केवल ईद पर बल्कि शादी के फंक्शन पर भी लगवा सकती हैं.
ब्रेसलेट

ब्रेस्लेट मेहंदी डिजाइन दिखने में बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट होते हैं. जिन लोगों को मेहंदी लगाना खास पसंद नहीं है उसके लिए इस तरह के खूबसूरत डिजाइन सबसे अच्छे हैं.
यह भी पढ़ें: Saree Look: स्किनी लड़कियों पर खूब जचते हैं Ananya Panday के साड़ी, नहीं आएगी खूबसूरती में कमी
