Place to visit in Uttarakhand: उत्तराखंड प्रकृति, एडवेंचर और स्पिरिचुअल का बेहतरीन संगम है. चाहे आप सुकून की तलाश में हों या एडवेंचर करना चाहते हों, उत्तराखंड के इन 5 स्थलों में हर किसी के लिए कुछ खास है.
Place to visit in Uttarakhand: उत्तराखंड, जिसे ‘देवभूमि’ यानी देवताओं की भूमि कहा जाता है, भारत का एक बेहद सुंदर और शांत राज्य है. हिमालय की गोद में बसा यह राज्य प्रकृति की अद्भुत सुंदरता, स्पिरिचुअल स्थलों और एडवेंचर के लिए जाना जाता है. चाहे आप सर्दियों की बर्फीली वादियों का आनंद लेना चाहते हों, गंगा तट पर ध्यान करना हो या एडवेंचर से भरपूर छुट्टियां बितानी हों, उत्तराखंड हर प्रकार के पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करता है. आइए जानते हैं उत्तराखंड के 5 ऐसे पर्यटन स्थलों के बारे में, जहां की यात्रा जीवन भर याद रहेगी.
नैनीताल

उत्तराखंड का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन नैनीताल, अपनी खूबसूरत नैनी झील, ठंडी हवाओं और पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहां बोटिंग का मजा लेने के साथ-साथ नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट और टिफिन टॉप जैसी जगहें देखने लायक हैं. परिवार, कपल्स और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह बेहतरीन जगह है.
मसूरी

देहरादून के पास स्थित मसूरी, अपने ठंडे मौसम, वादियों और झरनों के लिए मशहूर है. केंपटी फॉल्स, गन हिल, मॉल रोड और लाल टिब्बा यहां के फेमस स्पॉट हैं. गर्मियों में भी ठंड का अनुभव देने वाला यह स्थान हनीमून और वीकेंड गेटवे के लिए बेस्ट है.
ऋषिकेश

गंगा नदी के किनारे बसा ऋषिकेश न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह भारत का एडवेंचर कैपिटल भी माना जाता है. यहां आप रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और योग-ध्यान जैसे अनुभव ले सकते हैं. लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट और बीटल्स आश्रम यहां के खास आकर्षण हैं.
औली

अगर आप बर्फ में खेलना और स्कीइंग करना पसंद करते हैं, तो औली आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां की बर्फ से ढकी पहाड़ियां, देवदार के जंगल और साफ नीला आसमान इसे एक चित्र जैसा सुंदर बनाते हैं. सर्दियों में औली की यात्रा एक यादगार अनुभव बन जाती है.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

अगर आप जंगल सफारी और वाइल्डलाइफ देखने के शौकीन हैं, तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जरूर जाएं. यह भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है और यहां बाघों के अलावा हाथी, तेंदुए, हिरण और कई पक्षी प्रजातियां देखने को मिलती हैं. रामनगर से यह पार्क आसानी से पहुंचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: कहीं आपके भी तो नहीं हो रहा है सुबह उठते ही सिर में दर्द? जाने ले इसका कारण कहीं हो…
