Piyush Chawla Retirement: इस साल के आईपीएल सीजन में अनसोल्ड रहने से निराश पियूष ने आखिरकार सीजन खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर दिया है.
Piyush Chawla Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रहे पियूष चावला ने अचानक हर क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर अपने चाहने वालों को बड़ा झटका दिया है. हालांकि पिछले साल तक पियूष मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल रहे थे. लेकिन इस सीजन ऑक्शन में पियूष को कोई भी खरीददार नहीं मिला. इस बार वह अनसोल्ड रहे थे. पियूष चावला अपनी फिरकी के लिए क्रिकेटर्स के बीच हाथ के जादूगर माने जाते थे.
इस आईपीएल सीजन में नहीं मिला था कोई खरीददार
इस साल के आईपीएल सीजन में अनसोल्ड रहने से निराश पियूष ने आखिरकार सीजन खत्म होते ही सन्यास का ऐलान कर दिया है. गौर करने वाली बात है कि पियूष ने अपने पूरे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में टेस्ट में 7, ODI में 32 और टी-20 में 4 विकेट अपने नाम किए थे. पियूष ने 6 साल देश के लिए क्रिकेट खेला. उन्होंने 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी-20 मुकाबले खेले.
कैसा रहा पियूष का आईपीएल करियर
पियूष चावला, एक अनुभवी लेग-स्पिनर और बाएं हाथ के बल्लेबाज, ने 2008 में अपनी आईपीएल शुरुआत के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है और वे पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. 2025 सीजन तक, उन्होंने 192 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 92 पारियों में 624 रन बनाए, जिनका औसत 11.14 है, और उनका सर्वोच्च स्कोर 24* रहा.
आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
आईपीएल में उनकी स्ट्राइक रेट 110.8 रही, जिसमें 56 चौके और 20 छक्के शामिल हैं. गेंदबाजी में, चावला ने 191 पारियों में 3851 गेंदें फेंकीं, 190 विकेट लिए, जिनमें 141 दाएं हाथ के और 50 बाएं हाथ के बल्लेबाज शामिल हैं. उनका गेंदबाजी औसत 26.87 और स्ट्राइक रेट 20.26 है, जिसमें 33 बार दो विकेट और 15 बार तीन विकेट लेने का रिकॉर्ड है. वह आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और 2014 में कोलकाता की जीत में विजयी रन भी बनाए.
ये भी पढ़ें..England Tour: इंग्लैंड रवाना होने से पहले गिल-गंभीर की PC, कई बड़ी बातों पर डाली रौशनी
