Fashion ka Jalwa: इस हफ्ते कई सेलिब्रिटीज़ ने साबित किया कि आउटफिट का रंग चाहे कोई भी क्यों न हो, सही एम्ब्रॉयडरी वर्क उसे ट्रेंडसेटर बना सकती है. ऐसे में आप भी अपने लिए बेस्ट ड्रेस का ऑप्शन देख लें.
01 December, 2025
Fashion ka Jalwa: अगर आपको लगता है कि लाइट कलर्स में ज्यादा दम नहीं होता, तो कुछ सेलिब्रिटी लुक्स आपकी सोच बदल देंगे. दरअसल, लास्ट वीक न्यूट्रल पैलेट में भी एम्ब्रॉयडरी का कमाल साफ दिखा. कहीं चमकते क्रिस्टल, कहीं बारीक ज़रदोज़ी, तो कहीं शानदार मिररवर्क दिखा. हैंड-बीडेड जैकेट से लेकर आर्किटेक्चरल मोटिफ तक, सेलिब्रिटीज़ ने अपनी स्टाइल स्टोरी को एम्ब्रॉयडरी की चमक से और खास बनाया.ऐसे में अगर आप भी इस वेडिंग सीज़न में शाइन करना चाहती हैं, तो फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

नीता अंबानी
नीता अंबानी हाल ही में अबू जानी-संदीप खोसला की कस्टम ऑफ व्हाइट साड़ी में नजर आईं. उनकी साड़ी फ्लोरल हैंड एम्ब्रॉयडरी, रेशम के काम, ज़रदोज़ी और पर्ल-स्टडेड शेवरॉन बॉर्डर से सजी थी. डबल-लेयर्ड ब्लाउज़ और हेयर अपडू में सजा गजरा उनके पूरे लुक में एक रॉयल चार्म एड कर रहा था.
यह भी पढ़ेंः अब शादी में चमकेंगे दूल्हे भी! Wedding Jewellery में आया नया ट्रेंड, सिर्फ दुल्हन ही क्यों करें सारा फन?

दिशा पाटनी
दिशा ने अर्पिता मेहता का स्ट्रैपलेस गोल्ड गाउन पहना, जिसमें शानदार मिररवर्क किया गया था. कॉर्सेटेड बॉडिस का स्ट्रक्चर और लहराते दुपट्टे ने दिशा के इस लुक को क्लासी और ग्लैमरस फिनिश दी. गोल्ड चोकर और स्टिलेटोज़ के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को कम्पलीट किया.

सोनम कपूर
बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर इस बार राहुल मिश्रा के आर्काइव से ऑफ व्हाइट सेट लेकर आईं. आर्किटेक्चरल पैटर्न और बारीक धागे की कारीगरी एक्ट्रेस के आउटफिट की जान थी. उन्होंने इसे बड़े साइज़ के नेकलेस, गोल्डन जुत्ती, स्लीक ब्रेड और झुमकों के साथ स्टाइल किया.

नोरा फतेही
नोरा फतेही ने मनीष मल्होत्रा का शैम्पेन टोन्ड आउटफिट पहना था. उनका हॉल्टर टॉप पर्ल और क्रिस्टल से बने स्कैलप पैटर्न में सजाया गया था. मरमेड स्टाइल स्कर्ट के साथ नोरा फतेही का ये लुक ग्लैमर और एलीगेंस दोनों को बैलेंस कर रहा था.

रकुल प्रीत
रकुल प्रीत सिंह ने भी लास्ट वीक अपने लुक से फैन्स को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने शान्तनु-निखिल का स्ट्रक्चर्ड सेट पहना था. उनकी हैंड-एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट स्वारोवस्की क्रिस्टल्स से सजी थी. साथ ही आइवरी प्लीटेड स्कर्ट पर दो बेल्ट और ज्वेल्ड बकल्स ने लुक में 70s का ग्लैमर और हल्का सा ट्विस्ट जोड़ दिया. शीयर लेस शर्ट और क्रिस्टल बटन्स ने रकुल के फैशन गेम को ऑन पॉइंट रखा.
यह भी पढ़ेंः फिल्मों से लेकर दुल्हन के दिल तक, क्यों Pastel Bridal लहंगे बन गए नई जेनेरेशन की पहली पसंद?
