Parliament Winter Session 2025 : शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले ही सत्ता और विपक्ष के बीच बयानबाजी शुरू हो गई. पीएम मोदी के ड्रामेबाजी वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया.
Parliament Winter Session 2025 : संसद के शीतकालीन की शुरुआत सोमवार से हो गई है और 19 दिसंबर तक चलने वाला है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि विपक्ष को इस सत्र में हंगामा करने के बजाय जरूरी मुद्दों को उठाएं और नए सांसदों को बोलने का मौका जरूर दें. इसी बीच कांग्रेस ने उनके बयान पर पलटवार किया. पार्टी ने सोमवार को पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें सबसे बड़ा ड्रामेबाज कहा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने एक्स अकाउंट पर कहा कि लोगों के असली मुद्दों पर बात करने के बजाय प्रधानमंत्री ने एक बार फिर अपनी ड्रामेबाजी की है. उन्होंने कहा कि असली बात यह है कि सरकार बीते 11 सालों से लगातार पार्लियामेंट्री में लोगों के असली मुद्दों पर बहस ही नहीं करना चाहती है.
अथॉरिटी के अहंकार में ड्रामेबाजी कर रहे
शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पार्लियामेंट ड्रामा करने की जगह नहीं है, बल्कि काम करने की जगह है और यहां पर जनता के असल मुद्दों पर चर्चा की जाती है. इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सच तो यह है कि देश में आम आदमी बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक असमानता और देश के कीमती संसाधनों की लूट से जूझ रहा है, जबकि दूसरी तरफ सत्ता में बैठे हुए लोग अथॉरिटी के अहंकार में ड्रामाबाजी का खेल खेल रहे हैं. आपको बताते चलें कि बीते मानसून सत्र में ही कम से कम 12 बिल जल्दबाजी में पास किए गए और कुछ बिलों को पास होने में तो सिर्फ 15 मिनट से कम समय लगा.
जानें क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश ने पहले ही देखा है कि कैसे आपने किसान विरोधी काले कानून, जीएसटी, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और ऐसे बिलों को जल्दबाजी में पार्लियामेंट से बुलडोजर से पास कराया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नए चुने गए MP निराश हैं क्योंकि उन्हें अपने चुनाव क्षेत्र के बारे में बोलने और देश के जरूरी मुद्दे उठाने का मौका नहीं मिल रहा है. पहली बार MP बने लोगों को, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों, मौका मिलना चाहिए और हमें इसे गंभीरता से लेना चाहिए. ‘ड्रामा’ करने के लिए कई जगहें हैं. उसके लिए पार्लियामेंट जगह नहीं बनी है. उन्होंने आगे कहा कि हमें ड्रामा नहीं डिलीवरी चाहिए. PM ने कहा कि विंटर सेशन हार की निराशा का मैदान नहीं बनना चाहिए, न ही यह जीत पर घमंड दिखाने का मैदान बनना चाहिए. हमें बैलेंस बनाए रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें- ‘ड्रामा नहीं डिलीवरी चाहिए..’, शीतकालीन सत्र से पहले PM मोदी का विपक्ष को सख्त संदेश
