Home Lifestyle अब शादी में चमकेंगे दूल्हे भी! Wedding Jewellery में आया नया ट्रेंड, सिर्फ दुल्हन ही क्यों करें सारा फन?

अब शादी में चमकेंगे दूल्हे भी! Wedding Jewellery में आया नया ट्रेंड, सिर्फ दुल्हन ही क्यों करें सारा फन?

by Preeti Pal
0 comment
अब शादी में चमकेंगे दूल्हे भी! Wedding Jewellery में आया नया ट्रेंड, सिर्फ दुल्हन ही क्यों करें सारा फन?

Wedding Jewellery for Men: आज की शादियों में दूल्हे भी दुल्हनों की तरह अपनी स्टाइल स्टोरी खुद लिख रहे हैं. ऐसे में वेडिंग जूलरी इस कहानी का सबसे अहम हिस्सा बन चुकी है.

28 November, 2025

Wedding Jewellery for Men: शादी का जिक्र आते ही सबसे पहले दुल्हन की जूलरी पर नज़र जाती है. इनमें मांग टीके, रानी हार, कलीरे, पासा, चूड़ा जैसे ऑप्शन्स की कमी नहीं है. हालांकि, दूल्हों की बात करें तो उनका हाल कई सालों से लगभग एक जैसा ही रहा है. एक मोती की माला, सोने की अंगूठी या कभी-कभार कोई ब्रोच. लेकिन अब ट्रेंड बदल रहा है. दूल्हे भी अपने शादी लुक में एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं और जूलरी इसकी सबसे स्टाइलिश मिसाल बन रही है.

दूल्हों का एक्सपेरिमेंट

आज के ग्रूम्स भी नए स्टेटमेंट पीस चुन रहे हैं. हैंडक्राफ्टेड कलगी, जेमस्टोन बटन या हेरिटेज ब्रोच को दूल्हे अपने लुक में शामिल कर रहे हैं. इसके अलावा अब चोकर हार पर सिर्फ ब्राइड का हक नहीं रहा. दूल्हे चोकर को लंबे मल्टी लेयर नेकलेस या रानीहार के साथ पहन रहे हैं. मोनोक्रोम या मल्टीकलर एमरल्ड, रूबी और जेमस्टोन की मालाएं, जिनके साथ पोल्की चोकर कॉम्बिनेशन सेट, दूल्हे का पूरा लुक कई गुना ग्रैंड बना देता है.

यह भी पढ़ेंः आसमानी साड़ी में Ananya Panday का अंदाज़ देखकर क्रेजी हुए फैन्स, बनारसी तंचोई और मॉर्डन स्टाइल का दिखा कमाल

कमरबंद की वापसी

जड़ाऊ कमरबंद अब दूल्हों का नया स्टाइल गेम बन चुका है. शेरवानी पर पहना गया ये पीस न सिर्फ यूनीक दिखता है, बल्कि बाद में इसे हार की तरह भी पहना जा सकता है. यानी दूल्हे और दुल्हन दोनों के लिए ये एक मल्टी यूज जूलरी है. इसके अलावा एनिमल मोटिफ, फ्लोरल डिजाइन से लेकर स्टाइलिश ज्योमेट्रिक पैटर्न तक, ब्रोच भी मॉडर्न और रॉयल का परफेक्ट ब्लेंड हैं. पोल्की या जड़ाऊ ब्रोच लाइट कलर की शेरवानी पर बहुत ही शानदार दिखती है.

आर्म कैंडी

लग्जरी कड़े और ब्रेसलेट, खासकर वो जिनमें गोल्ड के साथ जेमस्टोन लगे हों, दूल्हों के हाथों को रॉयल टच देते हैं. ये ओवर नहीं लगते लेकिन लुक को पूरा एलीगेंस देते हैं. कस्टमाइज़्ड सिगनेट रिंग, आज के ग्रूम्स की फेवरेट बन रही है. ये जूलरी सिर्फ शादी के दिन नहीं, बल्कि बाद में भी खास मौकों पर पहनी जा सकती है.

ओल्ड-वर्ल्ड चार्म

दूल्हे की पगड़ी पर लगा सरपेच हमेशा से आइकॉनिक रहा है. अनकट डायमंड और एमरल्ड वाली कलगी बाद में ब्रोच की तरह भी इस्तेमाल की जा सकती है. ये सच में पीढ़ियों तक चलने वाला पीस होता है. मोती की एक स्ट्रिंग आज भी सदाबहार और जेंडर न्यूट्रल है. इसके अलावा जेमस्टोन बटन, दूल्हों की शेरवानी को एकदम रॉयल टच देते हैं. इन दिनों मीनाकारी वाले बटन भी खूब पसंद किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः वेडिंग वॉर्डरोब में शामिल करें ये एलिगेंट Sharara Suit, डिज़ाइनर दुपट्टे के साथ मिलेगा रॉयल लुक

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?