Pakistani Farshi Salwar Suit: सूट में और स्टाइलिश दिखने के लिए आप रेगुलर पैंट और प्लाजो की जगह फर्शी सलवार पहने. आज आपके लिए फर्शी सलवार सूट का नया कलेक्शन लेकर आए हैं.
23 June, 2025
Pakistani Farshi Salwar Suit: कुर्ते के साथ प्लाजो या सिगरेट पैंट पहन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो, अब फर्शी सलवार ट्राई करें. वैसे भी प्लाजो और पैंट का फैशन अब पुराना हो चुका है. यही वजह है कि लड़कियां फर्शी सलवार सूट खरीद रही हैं. अगर आप भी ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो एक बार फर्शी सलवार सूट जरूर ट्राई करें. ये पाकिस्तानी फर्शी सलवार सूट बहुत ही खूबसूरत लगते हैं.

फेस्टिव लुक
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का ये लुक आपको जरूर पसंद आएगा. उन्होंने पेस्टल पिंक कलर का जॉर्जेट फर्शी सलवार कुर्ता सेट पहना. फेस्टिव लुक के लिए आप भी इस तरह का कुर्ता सेट जरूर खरीदें.

पाकिस्तानी स्टाइल
पाकिस्तनी फर्शी सलवार सूट अब भारत में भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं. अगर आप भी एलिगेंट लुक चाहती हैं तो इस तरह की सलवार अपने शॉर्ट कुर्ते के साथ ट्राई करके देखें.

स्लीवलेस कुर्ता सेट
फर्शी सलवार के साथ शॉर्ट स्लीवलेस कुर्तियां भी काफी अच्छी लगती हैं. आप भी अपकमिंग फेस्टिव सीजन के लिए इस तरह के फर्शी सलवार सूट खरीद सकती हैं. इसके अलावा मैचिंग दुपट्टा खरीदना ना भूलें.
यह भी पढ़ेंः अमीर घर की बहुएं पहनती हैं ऐसे हैवी टॉप्स, आप भी देखें 22k सोने में बनें 6 स्टड इयररिंग के डिजाइन

सॉटन कुर्ता सेट
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का ये सूट लुक काफी क्यूट है. उन्होंने ग्रे कलर का फर्शी सलवार सूट पहना. मैचिंग दुपट्टा, इयरकफ, परफेक्ट हेयर एंड मेकअप के साथ हानिया ने इस लुक को कम्पलीट किया.

ऑफ व्हाइट कुर्ता सेट
एक्ट्रेस हानिया आमिर भारत में भी काफी पॉपुलर हैं. उनके पाकिस्तानी ड्रामा यहां के लोग भी काफी पसंद करते थे. हालांकि, अब भारत में उन्हें बैन कर दिया गया है. खैर, आप हानिया के ड्रामा ना देख सकें लेकिन उनके जैसे सूट तो पहन ही सकते हैं.

प्रिंटेड सलवार कुर्ता
फर्श को टच करतीं ये पाकिस्तानी फर्शी सलवार शॉर्ट कुर्ते के साथ बहुत ही अच्छी लगती हैं. आप भी इस तरह का प्रिंटेड फर्शी सलवार कुर्ता सेट पहनकर आने वाले फंक्शन्स में बेस्ट दिख सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः साड़ी और लहंगे के लिए बनवाने वाली हैं ब्लाउज, पहले देख लें स्लीव और नेक के ये 6 फैंसी डिजाइन