Home Lifestyle पैंट और प्लाजो हुए पुराने अब कुर्ते के साथ पहने पाकिस्तानी फर्शी सलवार, देखें नए फैशनेबल डिजाइन

पैंट और प्लाजो हुए पुराने अब कुर्ते के साथ पहने पाकिस्तानी फर्शी सलवार, देखें नए फैशनेबल डिजाइन

by Preeti Pal
0 comment
पैंट और प्लाजो हुए पुराने अब कुर्ते के साथ पहने पाकिस्तानी फर्शी सलवार, देखें नए फैशनेबल डिजाइन

Pakistani Farshi Salwar Suit: सूट में और स्टाइलिश दिखने के लिए आप रेगुलर पैंट और प्लाजो की जगह फर्शी सलवार पहने. आज आपके लिए फर्शी सलवार सूट का नया कलेक्शन लेकर आए हैं.

23 June, 2025

Pakistani Farshi Salwar Suit: कुर्ते के साथ प्लाजो या सिगरेट पैंट पहन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो, अब फर्शी सलवार ट्राई करें. वैसे भी प्लाजो और पैंट का फैशन अब पुराना हो चुका है. यही वजह है कि लड़कियां फर्शी सलवार सूट खरीद रही हैं. अगर आप भी ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो एक बार फर्शी सलवार सूट जरूर ट्राई करें. ये पाकिस्तानी फर्शी सलवार सूट बहुत ही खूबसूरत लगते हैं.

Festive look kurta set

फेस्टिव लुक

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का ये लुक आपको जरूर पसंद आएगा. उन्होंने पेस्टल पिंक कलर का जॉर्जेट फर्शी सलवार कुर्ता सेट पहना. फेस्टिव लुक के लिए आप भी इस तरह का कुर्ता सेट जरूर खरीदें.

Pakistani style suit for women

पाकिस्तानी स्टाइल

पाकिस्तनी फर्शी सलवार सूट अब भारत में भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं. अगर आप भी एलिगेंट लुक चाहती हैं तो इस तरह की सलवार अपने शॉर्ट कुर्ते के साथ ट्राई करके देखें.

Sleeveless kurta set for women

स्लीवलेस कुर्ता सेट

फर्शी सलवार के साथ शॉर्ट स्लीवलेस कुर्तियां भी काफी अच्छी लगती हैं. आप भी अपकमिंग फेस्टिव सीजन के लिए इस तरह के फर्शी सलवार सूट खरीद सकती हैं. इसके अलावा मैचिंग दुपट्टा खरीदना ना भूलें.

यह भी पढ़ेंः अमीर घर की बहुएं पहनती हैं ऐसे हैवी टॉप्स, आप भी देखें 22k सोने में बनें 6 स्टड इयररिंग के डिजाइन

Satin kurta set

सॉटन कुर्ता सेट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का ये सूट लुक काफी क्यूट है. उन्होंने ग्रे कलर का फर्शी सलवार सूट पहना. मैचिंग दुपट्टा, इयरकफ, परफेक्ट हेयर एंड मेकअप के साथ हानिया ने इस लुक को कम्पलीट किया.

Off white kurta set

ऑफ व्हाइट कुर्ता सेट

एक्ट्रेस हानिया आमिर भारत में भी काफी पॉपुलर हैं. उनके पाकिस्तानी ड्रामा यहां के लोग भी काफी पसंद करते थे. हालांकि, अब भारत में उन्हें बैन कर दिया गया है. खैर, आप हानिया के ड्रामा ना देख सकें लेकिन उनके जैसे सूट तो पहन ही सकते हैं.

Printed Salwar Kurta

प्रिंटेड सलवार कुर्ता

फर्श को टच करतीं ये पाकिस्तानी फर्शी सलवार शॉर्ट कुर्ते के साथ बहुत ही अच्छी लगती हैं. आप भी इस तरह का प्रिंटेड फर्शी सलवार कुर्ता सेट पहनकर आने वाले फंक्शन्स में बेस्ट दिख सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः साड़ी और लहंगे के लिए बनवाने वाली हैं ब्लाउज, पहले देख लें स्लीव और नेक के ये 6 फैंसी डिजाइन

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00