Gold Stud Earrings Designs: आज आपके लिए असली सोने से बने खूबसूरत और हैवी स्टड्स इयररिंग के नए डिजाइन लेकर आए हैं. आप भी खरीदने से पहले देख लें.
23 June, 2025
Gold Stud Earrings Designs: सोने की झुमकियां ही नहीं इन दिनों गोल्ड के स्टड़्स भी काफी ट्रेंड में हैं. बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी बिग साइज के इयररिंग्स छोड़कर सूट, साड़ियों के साथ सोने के स्टड़स पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में आज आपके लिए 22k सोने के स्टड्स के नए डिजाइन लेकर आए हैं. सोने के दाम और बढ़ें, इससे पहले आप भी अपने लिए खरीद लें.

गोल्ड स्टड्स
दीपिका पादुकोण का ये ट्रेडिशनल लुक बहुत ही कमाल लग रहा है. उन्होंने सोने के चोकर और स्टड इयररिंग्स के साथ अपने साड़ी लुक को स्टाइल किया. आप भी इस तरह का सिंपल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.

सिंपल डिजाइन
अगर आपका बजट कम है तो आप इस तरह के लाइटवेट सोने के स्टड्स भी पहन सकती हैं. 22k में बने ये खूबसूरत इयररिंग आप अपने एथनिक कपड़ों के साथ पेयर कर सकती हैं.

रूबी स्टड्स
रूबी स्टड्स भी काफी ट्रेंड में हैं. आप अपनी सिल्क साड़ियों के साथ इस तरह के सोने और रूबी से बने स्टड्स पहनेंगी तो कमाल लगेंगी. इस तरह की एंटीक जूलरी आपको किसी भी बड़े जूलर के पास मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों की पार्टी भी बन जाएगी मजेदार, जब पहनेंगी अदिति राव हैदरी जैसे साड़ी ब्लाउज शानदार

पर्ल स्टड्स
दीपिका पादुकोण गुलाबी रंग की सिल्क साड़ी में किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं. यहां उन्होंने गोल्ड जूलरी में चोकर और पर्ल ड्राप स्टड्स पहने. लाइट मेकअप ने दीपिका का साड़ी लुक कम्पलीट किया.

एंटीक डिजाइन
इस तरह की एंटीक गोल्ड जूलरी हैवी वेट में तैयार की जाती है. अगर आपका ठीक ठाक बजट है तो फिर बड़े साइज के ऐसे गोल्ड स्टड्स जरूर अपने लिए बनवाएं.

मॉर्डन डिजाइन
नई बहू को गिफ्ट करने के लिए आप इस तरह के मॉर्डन स्टड डिजाइन भी देख सकते हैं. ऐसे गोल्ड इयररिंग्स वेस्टर्न और इंडियन, दोनों तरह के कपड़ों पर अच्छे लगते हैं. ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक के लिए इन्हें ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः आपके लिए चुनकर लाए हैं सबसे खूबसूरत 6 चिकनकारी सूट, कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ पहनकर पाएं स्टाइलिश लुक