अगर आप B.Tech करने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. यहां हम इस कोर्स के फायदे और उन कंपनियों की डिटेल्स दे रहे हैं जो फ्यूचर में आपको हायर कर सकती हैं.
Career News: कोर्सेस को लेकर स्टूडेंट्स अक्सर काफी टेंशन मे रहते हैं. 12वीं क्लास के नतीजे घोषित हो चुके हैं और अब स्टूडेंट्स कई कोर्सेस को लेकर कन्फ्यूज दिख रहे हैं. अगर बात बीटेक की करें तो इसे सेलेक्ट करते हुए स्टूडेंट्स के मने में आता है कि वो Computer Science या Information Technology में किस ब्रांच को चुनें. आज हम आपको बताएंगे कि ये दोनों ही ब्रांच किन सब्जेक्ट्स को कवर करती हैं और फ्यूचर में आपको क्या-क्या बेनेफिट हो सकते हैं ताकि आपकी कन्फ्यूजन पूरी तरह से दूर हो सके.
कौनसे सब्जेक्ट्स B.Tech in Computer Science में होते हैं कवर?
B.Tech in Computer Science के सिलेबस की बात करें तो इसमें कंप्यूटिंग के थ्योरिटिकल पहलूओं पर ज्यादा जोर दिया जाता है. इसमें Algorithms, Data Structures, Operating Systems, Programming Languages, Artificial Intelligence, Machine Learning और Data Science जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं. अहम ये है कि मौजूदा युग डिजिटलाइजेशन का है और इस स्थिति में ये सब्जेक्ट्स काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
सब्जेक्ट्स जो B.Tech in Information Technology में होते हैं कवर
B.Tech in Information Technology में सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन, डेटाबेस मैनेजमेंट, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग, नेटवर्किंग और वेब डेवलपमेंट जैसे सब्जेक्ट्स को कवर किया जाता है. नेटवर्किंग और साइबर सिक्योरिटी की इस समय काफी डिमांड है. BTech in Information Technology में भी आपके पास फ्यूचर के लिए कई रास्ते खुल जाते हैं.
काफी हैं करियर ऑप्शन्स
B.Tech in Computer Science के बाद कई करियर ऑप्शन्स मिलते हैं जिनमें एआई/एमएल लर्निंग इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, डेटा साइंटिस्ट और ब्लॉकचेन डेवलपर के रास्ते खुल जाते हैं. बात अगर B.Tech in Information Technology की करें तो ये आपको क्लाउड आर्किटेक्ट, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, आईटी कंसल्टेंट और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट जैसे ऑप्शन्स प्रोवाइड करता है.
कहां मिल सकती है जॉब?
सबसे बड़ा सवाल जो उठता है वो ये है कि आखिर इन कोर्सेस के बाद जॉब कहां मिलती है. अगर आपने इन कोर्स को कर लिया तो जाहिर तौर पर आपके लिए कई विकल्प मौजूद हो जाते हैं. कई कंपनियों में इस कोर्स की डिमांड है. कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो उम्मीद से बढ़कर पैकेज पर लोगों को भर्ती करती हैं. इंफोसिस, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, गूगल, विप्रो और TCS जैसी कंपनियां हायर पैकेज का ऑफर देती हैं. इस खबर का उद्देश्य सिर्फ पाठकों तक इन कोर्स की जानकारी देना है और किसी भी तरह से हम किसी कंपनी या एजुकेशनल इंस्टिट्यूट का समर्थन नहीं करते. एडमिशन लेने से पहले आप एक बार जरूर अपने पैरेंट्स, टीचर्स या काउंसलर से एडवाइस लें.
ये भी पढ़ें- MBA करनी है और जेब में ज्यादा पैसे नहीं हैं तो घबराना क्यों? इस फॉर्मूले से बन जाएगा आपका काम