Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे, अपने सबसे करीबी लोगों के साथ हंसने, घूमने और यादें बनाने का मौका. अगर आप इस दिन को कुछ खास और हटके बनाना चाहते हैं, तो घर पर बैठने की बजाय दोस्तों के साथ ट्रिप पर निकलें.
Friendship Day 2025: हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे दोस्ती के रिश्ते को और गहरा करने का खास मौका होता है. यह दिन केवल गिफ्ट और सोशल मीडिया पोस्ट्स तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताकर और भी खास बनाया जा सकता है. अगर आप भी इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं, तो दोस्तों के साथ किसी खूबसूरत जगह घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. खासकर वे लोग जिन्हें शनिवार और रविवार की छुट्टी होती है, वे इस मौके पर 2-3 दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं. आइए जानते हैं भारत की वो जगहें, जहां आप अपने खास दोस्तों के साथ जा सकते हैं सैर पर.
जयपुर या उदयपुर
अगर आप दिल्ली एनसीआर या उत्तर भारत से हैं, तो राजस्थान के दो लोकप्रिय शहर जयपुर और उदयपुर आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होने चाहिए. जयपुर, जिसे ‘पिंक सिटी’ कहा जाता है, अपने किलों, महलों और बाजारों के लिए जाना जाता है. हवा महल, आमेर का किला, सिटी पैलेस, और जंतर मंतर जैसी जगहों को दोस्तों के साथ एक्सप्लोर करना एक रॉयल अनुभव देगा.

उधर, झीलों का शहर उदयपुर एक शांत और रोमांटिक वातावरण के लिए जाना जाता है. अगर आपका बेस्ट फ्रेंड ही आपका पार्टनर है, तो यह डेस्टिनेशन आपके लिए और भी खास हो सकती है. सिटी पैलेस, पिछोला झील, सज्जनगढ़ और फतेह सागर झील जैसे स्थल आपको प्राकृतिक सुंदरता और इतिहास दोनों का अनुभव कराएंगे.
लोनावाला

मुंबई और पुणे के पास स्थित लोनावाला फ्रेंड्स के साथ वीकेंड गेटवे के लिए परफेक्ट लोकेशन है. अगस्त के महीने में यहां हरियाली और धुंध का नज़ारा बेहद आकर्षक होता है. आप टाइगर पॉइंट, राजमाची किला, भुशी डैम और लोहागढ़ किला जैसी जगहों की सैर कर सकते हैं. साथ ही, आसपास के इलाके जैसे माथेरान, अलीबाग और महाबलेश्वर भी छोटे ट्रिप के लिए अच्छे ऑप्शन हैं.
कुर्ग

अगर आप दक्षिण भारत में रहते हैं और शांति की तलाश में हैं, तो कुर्ग (Coorg) एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह जगह दोस्तों के साथ ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग और नेचर एस्केप के लिए परफेक्ट मानी जाती है. राजा की सीट, ताडियांडामोल चोटी, एब्बे फॉल्स और मदिकेरी किला यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. अगर आप सिटी की भीड़-भाड़ से दूर शांतिपूर्ण समय बिताना चाहते हैं, तो कुर्ग एक आदर्श जगह है.
मसूरी

दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए मसूरी एक क्लासिक पहाड़ी गंतव्य है. अगस्त के महीने में यहां की हरियाली, हल्की बारिश और कोहरे से ढकी वादियां किसी फिल्मी सीन जैसा अनुभव देती हैं. आप केम्प्टी फॉल्स, लाल टिब्बा, मसूरी झील और मॉल रोड जैसे दर्शनीय स्थलों का आनंद ले सकते हैं. हालांकि मानसून में पहाड़ी रास्तों पर जाने से पहले मौसम की जानकारी लेना बेहद जरूरी है, ताकि किसी प्रकार की बाधा ना आए.
फ्रेंडशिप डे केवल एक दिन नहीं, एक एहसास है. अपने सबसे करीबी लोगों के साथ हंसने, घूमने और यादें बनाने का मौका. अगर आप इस दिन को कुछ खास और हटके बनाना चाहते हैं, तो घर पर बैठने की बजाय दोस्तों के साथ ट्रिप पर निकलें. चाहे वो राजस्थान की रॉयल हवाएं हों, वेस्टर्न घाटों की हरियाली, या पहाड़ों की ठंडी फिजाएं, सही प्लानिंग के साथ यह फ्रेंडशिप डे बन सकता है आपकी जिंदगी की सबसे यादगार ट्रिप का हिस्सा.
यह भी पढ़ें: Solo Trip Guide: पहली बार जा रहे हैं अकेले सफर पर? जान लें ये 10 बातें, वरना ट्रिप बन सकती है ट्रैप
