Places To Visit On Long Weekend: अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लॉन कर रहे हैं और दिल्ली के पास कहीं जाना चाहती हैं तो क्या आपने इन जगहों को ट्राई किया है.
Places To Visit On Long Weekend: लगातार एक ही रूटीन को फॉलो करके आप भी थक जाते हैं. इस भागदौड़ भरी जिंदगी से अगर आप थोड़ा टाइम अपने दोस्तों को देना चाहते हैं तो ट्रैवलिंग एक सबसे अच्छा ऑप्शन होता है. अगर आपको 2 दिन की भी छुट्टी मिल रही है तो इन 5 जगहों पर आप घूम सकते हैं. ये जगहें आपके मन को खुश कर देंगी और आपके दिमाग को शांत करने में मदद करता है. इन जगहों पर बेहद रिफ्रेशिंग भी महसूस करेंगे. तो चलिए आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में, जहां आप अपना टाइम बिता सकते हैं.
जिम कॉर्बेट

दिल्ली से करीब 6 घंटे की दूरी पर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जा सकते हैं. यहां आप प्राकृतिक सौंदर्य के साथ मन की शांति का भी अच्छा तरीका है. यहां के वाइल्ड लाइफ को बेहद करीब से देख सकते हैं. इतना ही नहीं आप यहां पर सफारी भी कर सकते हैं और अलग-अलग जानवरों को देख सकते हैं.
मसूरी

आप दिल्ली से देहरादून या मसूरी का सफर आसानी से तय कर सकते हैं. आप यहां पर 2 दिन तक रह सकते हैं और यहां घूम सकते हैं. मसूरी की खूबसूरती आपके दिल को छू लेगी और आपको शांत कर देगी.
अलवर

वहीं, इस लिस्ट में राजस्थान का भी नाम शामिल है. यहां के हिडन जेम्स में अलवर शामिल है. अलवर में भानगढ़ किला घूमने के लिए एक अच्छा विकल्प है. आप यहां पर झीलें, किले और टाइगर रिजर्व की सैर कर सकते हैं. दिल्ली से अलवर की दूरी मात्र 4 घंटे की है.
वृंदावन

दिल्ली से आप वृंदावन का भी सफर पूरा कर सकते हैं. इसकी दूरी सिर्फ 3 से 4 घंटे की होती है. वृंदावन मन की शांति के लिए एक सही जगह है. परिवार हो या दोस्त आप यहां पर जा सकते हैं. यहां आप मंदिर जा सकते है, कीर्तन में हिस्सा ले सकते हैं, घाट पर बैठ सकते हैं.
ऋषिकेश

हिमालय की गोद में बसा ऋषिकेश अपनी खूबसूरती के लिए बेहद फेमस है. ये खूबसूरत के साथ एडवेंचर स्पॉर्ट्स भी है. वहीं, यहां पर सबसे खास है रिवर राफ्टिंग और लक्ष्मण झूला. पास बहती नदी के किनारे बने कैफे में व्यू का मजा भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Wall Decor For Aesthetic Look : घर की दीवारों को इन वॉल डेकोर से दें नया लुक, मेहमान भी देखकर कहेंगे ओह..हो
