Party Wear Salwar Suit: फैशन के इस दौर में हर कोई बेस्ट दिखना चाहता है. ऐसे में आज आपके लिए पार्टी वियर सलवार सूट का नया और स्टाइलिश कलेक्शन लाए हैं.
01 July, 2025
Party Wear Salwar Suit: आज के दौर में हर पार्टी में लड़कियां सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं. वहीं, अगर आप वेस्टर्न आउटफिट्स से हटकर कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो स्टाइलिश भी हो और कम्फर्टेबल भी, तो पार्टी वियर सलवार सूट परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं. क्लासिक डिज़ाइन्स, मॉडर्न कट्स और रिच फैब्रिक्स इन सूटों को खास बनाते हैं. ये सूट ट्रेडिशनल खूबसूरती और ट्रेंडी एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन होते हैं. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए पार्टी वियर सूट्स का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं.

हैवी एमरॉयड्री कुर्ता सेट
चाहे शादी हो या मेहंदी पार्टी, हर तरह के फंक्शन में आप ऐसा हैवी एमरॉयड्री वाला कुर्ता सेट पहन सकती हैं. रश्मिका मंदाना की तरह आप भी लाइट एक्सेसरीज और मेकअप के साथ इस लुक को कम्पलीट करें.

ऑलिव ग्रीन कुर्ता सेट
करीना कपूर खान इस ऑलिव ग्रीन कलर के कुर्ता सेट में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. इस तरह का खूबसूरत पार्टी वियर सलवार सूट आपको ग्रेसफुल और कॉन्फिडेंट दिखाने के लिए काफी है.
यह भी पढ़ेंःसलवार सूट से लेकर एलिगेंट साड़ी तक, जेनेलिया के पास है खूबसूरत एथनिक वियर का सबसे बेस्ट कलेक्शन

बांधनी डिजाइन
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे लाइट ब्लू कलर के बांधनी डिजाइन सूट में बहुत प्यारी लग रही हैं. उन्होंने इस सूट को चूड़ीदार पजामी और बांधनी दुपट्टे के साथ कैरी किया. उनके दुपट्टे पर मिरर वर्क काफी अच्छा लग रहा था.

प्रिंटेड सूट
सोनम कपूर ने फ्लोरल प्रिंट वाले कुर्ता सेट को मैचिंग जूती और स्टेटमेंट झुमकी के साथ पेयर किया. स्लीक बन और मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना सूट लुक कम्पलीट किया.

चूड़ीदार सूट
करीना कपूर खान ने अंबानी परिवार के फंक्शन के लिए इस लाल रंग के चूड़ीदार सूट को चुना. उन्होंने हैवी दुपट्टे के साथ अपने सूट को स्टाइल किया. गोल्डन चांदबाली और ट्रेडिशनल मेकअप के साथ करीना ने इस लुक को पूरा किया.

शरारा सूट
एक्ट्रेस सोनम बाजवा का ये शरारा सूट लुक काफी कमाल है. आप खुद की हल्दी सेरेमनी में भी इस तरह का सूट कैरी कर सकती हैं. वेलवेट सूट को सोनम ने मैंचिग कलर के नेट के दुपट्टे के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः गर्मी में पहने फूल जैसी हल्की जॉर्जेट साड़ियां, यहां देखें ऐसे 6 डिजाइन जो हर लड़की को आएंगे पसंद