Silver Payal Latest Design: अगर आप काफी समय से अपनी पत्नी को कोई तोहफा देने की सोच रहे हैं तो, झटपट चांदी की पायल के ये नए डिजाइन देख लीजिए.
18 June, 2025
Silver Payal Latest Design: सोना और चांदी हर दिन महंगे हो रहे हैं. हालांकि, आज भी करोड़ों महिलाएं सोने और चांदी से बने गहने ही पहनती हैं. ऐसे में अगर आप पत्नी को कोई गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो, चांदी की पायल से अच्छा भला क्या होगा. कम दाम की हल्की फुल्की पायल से लेकर हैवी डिजाइन तक, आप पत्नी की पसंद के हिसाब खरीद सकते हैं. ऐसे में आज आपके लिए खूबसूरत चांदी की पायलों का कलेक्शन लेकर आए हैं.

पतली पायल
पतली चांदी की पायल हर उम्र की महिलाओं को पसंद आती है. अच्छी बात ये है कि आप इन्हें डेली वियर से लेकर ऑफिस वियर के साथ भी पहन सकती हैं.

मटर डिजाइन
मटर माला की तरह मटर पायल भी काफी ट्रेंड में रहती हैं. ये लाइटवेट चांदी की पायल जब आप अपनी पत्नी को गिफ्ट करेंगे तो, उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी.

कड़ा स्टाइल
कड़ स्टाइल पायल भी मार्केट में खूब ट्रेंड कर रही हैं. इस तरह की पायल आपको किसी भी सुनार की दुकान पर आसानी से मिल जाएंगी. बिना घुंघरू की ये पायल बहुत ही खूबसूरत लगती हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों में आपको पूरा आराम देंगी हल्की फुल्की शिफॉन साड़ियां, यहां देखें उनके 6 नए प्रिंट और डिजाइन

झालर वाली पायल
इस तरह की झालर वाली चांदी की पायल भी पैरों में बहुत प्यारी लगती है. ये भी ज्यादा हैवी वेट की नहीं होतीं. यानी कम दाम में आपको इस तरह की खूबसूरत चांदी की पायल मिल जाएंगी.

हैवी डिजाइन
पायक के ट्रेडिशनल हैवी डिजाइन आज भी सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहते हैं. खासतौर से शादी-ब्याह के लिए सबसे ज्यादा इसी तरह की पायल खरीदी जाती हैं. आप भी इस तरह पायल अपनी पत्नी या मां को तोहफे में दे सकते हैं.

स्टोन वर्क पायल
स्टोन वर्क वाली पायल भी बहुत खूबसूरत लगती हैं. आप डेली वियर के लिए भी इस तरह की चांदी की पायल पहन सकती हैं. इसके अलावा गिफ्टिंग के लिए भी इस तरह की पायल अच्छी हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों के लिए खरीद लें कॉटन के ये 6 Anarkali Suits, मिलेगा रिच और कंफर्टेबल लुक