Reem Shaikh Saree Look: आज हम आपके लिए टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रीम शेख के एथनिक लुक्स लेकर आए हैं. आप उनसे स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.
19 June, 2025
Reem Shaikh Saree Look: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रीम शेख के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन्स से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग हर दिन बढ़ती ही जा रही है. इसके पीछे उनकी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि खूबसूरती भी है. रीम के खूबसूरत लुक्स अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. ऐसे में आज आपके लिए रीम शेख के खूबसूरत एथनिक लुक्स लेकर आए हैं. आप उनके लुक्स देखकर स्टाइलिंग आइडिया ले सकती हैं.

व्हाइट कॉटन साड़ी
रीम रेश का ये लुक देखकर आप भी उन्हें अप्सरा कहने पर मजबूर हो जाएंगे. सिंपल व्हाइट कलर की कॉटन साड़ी में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. मैचिंग जूलरी और लाइट मेकअप के साथ रीम ने इस लुक को कम्पलीट किया.

फ्लोर लेंथ अनारकली
फ्लोर लेंथ अनारकली सूट लहंगे वाली फील देते हैं. यहां रीम शेख ने भी प्रिंटेड मैरून कलर का फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहना. इसकी स्लीव पर खूबसूरत लेस वर्क था. आप भी इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.

लहंगा लुक
रीम शेख का ये लहंगा लुक आप भी किसी बड़े फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं. उन्होंने पेस्टल कलर के मिरर वर्क वाले लहंगे को मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों के लिए खरीद लें कॉटन के ये 6 Anarkali Suits, मिलेगा रिच और कंफर्टेबल लुक

व्हाइट साड़ी
पर्ल वर्क वाली व्हाइट जॉर्जट साड़ी पहनकर रीम शेख ने कैमरे को शानदार पोज दिए. आप भी अगले वेडिंग फंक्शन के लिए रीम शेख जैसा लुक क्रिएट करें. मैचिंग जूलरी आपके लुक में भी चार चांद लगा देगी.

पाकिस्तानी सूट
गुलाबी रंग का पार्टिवियर एमरॉयड्री पाकिस्तानी सूट पहनकर रीम शेख बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने इस लॉन्ग सूट को खूबसूरत चांदबाली और खुले बालों के साथ स्टाइल किया.

कॉटन साड़ी
रीम शेख का ये कॉटन साड़ी लुक गर्मियों के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. आप भी उनकी तरह अपनी कॉटन साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं. ये सिंपल और एलिगेंट लुक आपको जरूर पसंद आएगा.
यह भी पढ़ेंः और महंगी हो चांदी, उससे पहले पत्नी को गिफ्ट कर दें ये नए डिजाइन की पायल, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी स्माइल