Samantha wedding look: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. अब सोशल मीडिया पर उनका ब्राइडल लुक तेजी से वायरल हो रहा है.
03 December, 2025
Samantha wedding look: साउथ स्टार सामंथा रुथ प्रभु हमेशा से अपनी सादगी और ग्रेस के लिए जानी जाती रही हैं. 1 दिसंबर, 2025 का उनका ब्राइडल लुक इस बात का सबसे खूबसूरत सबूत है. कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में फिल्ममेकर राज निदिमोरू के साथ हुई उनकी शादी के बारे में हर कोई बात कर रहा है. दोनों की शादी बहुत ही शांत, प्राइवेट और खूबसूरत माहौल में हुई. हालांकि, पूरे प्रोग्राम में सबसे ज्यादा चर्चा में रही सामंथा की हैंडवोवन बनारसी साड़ी. उनकी ब्राइडल साड़ी बहुत ही सिंपल, लेकिन बारीक और शानदार इंडियन ऑर्ट से भरी हुई थी.

मिनिमल ब्राइडल लुक
शादी के अगले दिन, डिजाइनर अर्पिता मेहता ने सामंथा की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. नई फोटोज में वो ट्रेडिशनल लाल रंग की बनारसी साड़ी में बला की खूबसूरत दिख रही हैं. साड़ी में जरी बुट्टे, वोवन बॉर्डर, बारीक कटवर्क और ऊपर से गोल्डन जरदोजी का बहुत ही नाजुक काम किया गया था. इसमें साड़ी तार, कटकाना, कसाब और छोटे-छोटे शीशों का काम सामंथा की साड़ी को और भी शानदार बना रहा था. दिखने में उनकी साड़ी भले ही मिनिमल लगे, लेकिन इसकी खूबसूरती भारतीय टेक्सटाइल की सदियों पुरानी विरासत को बयान करती है. ये सिर्फ एक ब्राइडल आउटफिट नहीं, बल्कि भारतीय कारीगरी की एक खूबसूरत कहानी है.
यह भी पढ़ेंःफिल्मों से लेकर दुल्हन के दिल तक, क्यों Pastel Bridal लहंगे बन गए नई जेनेरेशन की पहली पसंद?

ब्लाउज भी है खास
सामंथा रुथ प्रभु की ब्राइडल साड़ी का ब्लाउज भी बहुत खास था. उस पर मौजूद खास डिजाइन, फेमस आर्टिस्ट जयति बोस ने बनाया था. इसमें ट्री ऑफ लाइफ के खूबसूरत मोटिफ शामिल थे. ये डिज़ाइन भगवान की कृपा, नेचर और नई लाइफ की शुरुआत का प्रतीक है. खास बात ये है कि इस साड़ी को दो से तीन हफ्ते की मेहनत से एक ही मास्टर कारीगर ने तैयार किया है. साड़ी को प्योर कतान साटन सिल्क में बुना गया है. साड़ी के हर बूट्टा, हर बॉर्डर और हर जरी की लाइन में खूबसूरत आर्ट और सालों का एक्सपीरियंस छिपा है.

कौन हैं सामंथा के पति
सामंथा रुथ प्रभु के पति राज निदिमोरु एक इंडियन-अमेरिकी फिल्ममेकर, राइटर और प्रोड्यूसर हैं. वो बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर्स की जोड़ी राज एंड डीके के राज हैं. आंध्र प्रदेश में पैदा हुए राज इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद अमेरिका गए. वहां वो डीके से मिले और वहीं से दोनों की फिल्ममेकिंग जर्नी शुरू हुई. दोनों ने साथ में ‘फ्लेवर्स’, ‘99’, ‘शोर इन द सिटी’,‘द फैमिली मैन’ और ‘फर्जी’ जैसे प्रोजेक्ट्स बनाए हैं. इसके अलावा ‘गो गोवा गॉन’ जैसी कल्ट फिल्म और ‘स्त्री’ की स्टोरी डेवलपमेंट में भी राज एंड डीके का ही हाथ है.
यह भी पढ़ेंःफैशन का जलवा! ज़रदोज़ी, क्रिस्टल और मिररवर्क में दिखें Style Queen; हर लुक बनेगा शोस्टॉपर
