Bachelor of Arts के बाद भी स्टूडेंट्स के पास मेडिकल कोर्स करने का ऑपशन मौजूद होता है. इसके साथ ही फ्यूचर में लाखों रुपये की सैलरी भी मिलती है.
Courses After BA: अगर आपने BA (Bachelor of Arts) की हुई है और अब आप मेडिकल में दिलचस्पी है तो घबराएं नहीं. आप बैचलर ऑफ आर्ट्स के बाद भी मेडिकल कोर्स कर सकते हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. बीए के स्टूडेंट्स को अक्सर ये जानने में इंटरेस्ट होता है कि अब उनके पास क्या-क्या ऑपशन्स मौजूद हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ कोर्स बताएंगे जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
Master of Public Health (MPH)
पोस्टग्रेजुएट कोर्स मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ कई चीजों पर फोकस्ड है जिसमें Health Policy, epidemiology और Community Health शामिल है. Bachelor of Arts के स्टूडेंट्स के लिए ये काफी शानदार कोर्स है. ये उन स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है जिन्होंने Sociology, Psychology or Social Work जैसे सब्जेक्ट पढ़े हुए हैं. इस कोर्स की ड्यूरेशन 1-2 ईयर है और किसी भी रिकगनाइज्ड यूनिवर्सिटी से आप इसे कर सकते हैं. बात अगर करियर स्कोप की करें तो इसे करने के बाद Public Health Consultant, Health Policy Analyst, Health Program Manager in NGO और गवर्नमेंट के हेल्थ डिपार्टमेंट में आपको नौकरी मिल सकती है. मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ के मेजर इंस्टिट्यूट्स में AIIMS, TISS और Indian Institute of Public Health शामिल हैं.
Master of Hospital Administration (MHA)
ये कोर्स हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन पर आधारित है. Economics, Management or Psychology से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स इसे सेलेक्ट कर सकते हैं. इसकी ड्यूरेशन 2 साल की है. अगर आपने ग्रेजुएशन में मिनिमम 50 फीसदी अंक हासिल किए हैं तो आप कई इंस्टिट्यूट्स में अप्लाई कर सकते हैं. इसे करने के बाद Hospital Administrator, Healthcare Consultant और Medical Operations Manager बनने का सपना साकार हो सकता है. कोर्स के मेजर इंस्टिट्यूट्स में TISS, Symbiosis और Apollo Institute of Hospital Administration शामिल हैं. कोर्स करने के बाद एवरेज सैलरी 3 से 8 लाख रुपये पर ईयर होती है.
Master of Psychology (Clinical/Health Psychology)
बीए के स्टूडेंट्स के पास मास्टर ऑफ साइकोलॉजी भी एक बेहतर ऑपशन है. ये कोर्स Mental Health और Medical Settings पर बेस्ड है. कोर्स की ड्यूरेशन 2 साल की है. अगर कैंडिडेट्स ने बीए साइकोलॉजी या इससे जुड़े सब्जेक्ट्स को पढ़ा है तो वो अच्छे इंस्टिट्यूट्स में दाखिला ले सकते हैं. कोर्स करने के बाद Clinical Psychologist, Health Counselor और Rehabilitation Centers में जॉब ऑफर होती हैं. इसके मेजर इंस्टिट्यूट्स में NIMHANS, Amity University औक Christ University शामिल हैं.
NOTE- इस खबर का उद्देश्य लोगों तक जानकारी प्रदान करना है. न्यूज चैनल LIVE TIMES किसी भी कोर्स या इंस्टिट्यूट को एंडोर्स नहीं करता है. एडमिशन लेने से पहले आप अपने पैरेंट्स, टीचर्स या नियर एंड डियर वंस से जरूर बातचीत कर लें.
ये भी पढ़ें-