Spiritual Place to visit in India: अगर आप गर्मी की छुट्टियों में भीड़-भाड़ से दूर आध्यात्मिक ऊर्जा और मानसिक शांति की तलाश कर रहे हैं, तो ये 5 तीर्थस्थल आपकी यात्रा सूची में जरूर होने चाहिए. इनमें से हर एक स्थल ना केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि गर्मियों में ठंडक देने वाला प्राकृतिक सौंदर्य भी समेटे हुए है.
Spiritual Place to visit in India: गर्मी के मौसम में अगर आप आध्यात्मिक शांति की तलाश में हैं और भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत तीर्थस्थल पर जाना चाहते हैं, तो भारत के ये 5 धार्मिक स्थल आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकते हैं. ठंडी जलवायु, प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक आस्था से भरपूर ये स्थान गर्मी से राहत भी देंगे और मन को शांति भी.
बद्रीनाथ धाम, उत्तराखंड

बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु को समर्पित है और चारधामों में सबसे पवित्र माना जाता है. यह उत्तराखंड के चमोली ज़िले में समुद्रतल से 3,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. मई-जून में यहां का तापमान ठंडा रहता है, जो इसे गर्मी के मौसम में यात्रा के लिए उपयुक्त बनाता है.
वैष्णो देवी, जम्मू-कश्मीर

वैष्णो देवी यात्रा नवरात्रि के समय खास मानी जाती है, लेकिन गर्मियों में भी यहां श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. कटरा से त्रिकुटा पर्वत की 12 किलोमीटर की चढ़ाई के बाद माता वैष्णो देवी का दरबार आता है. रास्ते भर ठंडी हवा और पहाड़ी दृश्य यात्रियों को सुकून देते हैं.
केदारनाथ, उत्तराखंड

केदारनाथ मंदिर शिव भक्तों के लिए एक पवित्र स्थल है, जो समुद्र तल से 3,583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां की यात्रा कठिन जरूर है, लेकिन गर्मी के मौसम में बर्फ से ढकी चोटियाँ और ठंडी हवा इसे एक रोमांचक और पवित्र अनुभव बनाती हैं.
अमरनाथ गुफा, जम्मू-कश्मीर

अमरनाथ गुफा में हर साल हिम से बना शिवलिंग श्रद्धालुओं को दर्शन देता है. यह यात्रा जून-जुलाई के महीनों में होती है और कठिन ट्रेकिंग रूट के बावजूद लाखों लोग इसमें भाग लेते हैं. चारों ओर बर्फीले पहाड़ और ठंडी जलवायु इसे गर्मी से राहत पाने का उत्तम स्थान बनाते हैं.
ऋषिकेश, उत्तराखंड
गंगा किनारे बसा ऋषिकेश, सिर्फ एक तीर्थ स्थल नहीं बल्कि योग, ध्यान और शांति का केंद्र भी है. लक्ष्मण झूला, परमार्थ निकेतन, और गंगा आरती इसकी खास पहचान हैं. गर्मियों में यहां का मौसम सुहावना रहता है और गंगा किनारे बैठना सुकूनदायक अनुभव होता है.
यह भी पढ़ें: 12 साल में एक बार होती है ये अनोखी यात्रा; जानिए क्या है नंदा देवी राजजात यात्रा की खासियत