Skincare Tips For Monsoon : मॉनसून के मौसम में आपकी स्किन बहुत खराब हो जाती है. ऐसे में इसके लिए हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते हैं.
Skincare Tips For Monsoon : मॉनसून आते ही कई परेशानी भी साथ आती है. उनमें से एक है स्किन से जुड़ी परेशानी. बारिश के मौसम में नमी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से स्किन ऑयली और चिपचिपी हो जाती है. इसकी वजह से बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. अगर टाइम से इसका इलाज न किया जाए तो मुंहासे, रैशेज और स्किन इंफेक्शन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में आज हम आप के लिए कुछ आसान से टिप्स लेकर आए हैं जिनको अपनाकर आप अपनी त्वचा को हेल्दी रख सकते हैं और उसे ग्लोइंग बना सकते हैं.
दिन में दो बार करें फेश वॉश
मॉनसून के टाइम अपने चेहरे को फ्रेश रखने के लिए दिन में दो बार फेश वॉश करें. इससे आपकी स्किन साफ होगी और ऑयल बैलेंसिंग भी बनी रहेगी जिससे पिंपल्स की परेशानी नहीं होगी.
सही मॉइस्चराइजर का यूज है जरूरी
बारिश के समय आपकी स्किन ऑयली हो जाती है लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप मॉइस्चराइजर का यूज नहीं करेंगे. इस दौरान ऐसा मॉइस्चराइजर लगाए ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक हो. इससे पोर्स बंद नहीं होते हैं और स्किन भी हाइड्रेटेड बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips For Summers : गर्मियों में स्किन से जुड़ी ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, बचाव के लिए ले इन टिप्स की मदद
सनस्क्रीन का इस्तेमाल
लोग अकसर ये गलती कर देते हैं कि मॉनसून के मौसम में सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते हैं. सूरज न दिखने पर सनस्क्रीन लगाना छोड़ देते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है. सूरज की यूवी किरण बादलों से भी स्किन तक पहुंच सकती हैं. इसलिए मॉनसून के समय भी सनस्क्रीन का यूज करें.

पानी की न होने दें कमी
अपनी स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पीए. इसके साथ ही ताजे फल, सब्जियां और सलाद को अपने डाइट में शामिल करें.
यह भी पढ़ें: Lehenga Design For Friend Wedding : दोस्त की शादी में लगाना है हॉटनेस का तड़का, तो लहंगे के ये डिजाइन मचाएंगे धमाल