Home Lifestyle Meditation Tips From Sadhguru: सद्गुरु से सीखें ध्यान के ये तरीके, जादू की तरह करते हैं काम

Meditation Tips From Sadhguru: सद्गुरु से सीखें ध्यान के ये तरीके, जादू की तरह करते हैं काम

by Live Times
0 comment
Meditation Tips From Sadhguru

Meditation Tips From Sadhguru: इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने दिमाग को शांत करने और स्ट्रेस को दूर करने के लिए मेडिटेशन बहुत जरूरी है.

Meditation Tips From Sadhguru: इस भागदौड़ भरी जिंदगी में ऑफिस का टेंशन और रोजाना लाइफ से जुड़ी टेंशन आपके दिमाग को अशांत कर देती है. इसकी वजह से आपका काम में मन नहीं लगता है. ऐसे में इस समय जो आपकी सबसे अच्छे से मदद कर सकता है वो है मेडिटेशन. अगर आप भी अपने दिमाग में शांत करना चाहते हैं और स्ट्रेस को दूर करना चाहते हैं तो सद्‌गुरु से सीखें मेडिटेशन करने के लिए क्या है जरूरी टिप्स.

रोजाना अभ्यास करें

सद्‌गुरु की मानें तो मेडिटेशन एक अभ्यास है जिसे रोजाना करना चाहिए. रोजमर्रा के जीवन में कम से कम 15 से 20 मिनट तक मेडिटेशन करना चाहिए. रोजाना अभ्यास करने से आप डिसिप्लिन में रहते हैं.

शांत जगह का करें चुनाव

मेडिटेशन करने के लिए सबसे पहले को शांत जगह का चुनाव करें. ऐसी जगह चुने जहां पर आपको कोई डिस्टर्ब न कर सके. सद्‌गुरु की मानें तो मेडिटेशन का सबसे अच्छा समय सुबह का होता है. अगर आप शांत जगह का चुनाव करते हैं तो आपके भी मन को शांति मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande Saree Look: इन समर्स साड़ी में भी लगेंगी कमाल, जब Ankita Lokhande के स्टाइल को करेंगी फॉलो

ईशा क्रिया का करें अभ्यास

मकी मानें तो ईशा क्रिया ध्यान का एक आसान तरीका होता है. इसमें श्वास पर ध्यान देना और मैं और मेरे शरीर नहीं, मैं और मेरे मन का जाप करना होता है.

खुद को करें समर्पित

सद्‌गुरु कहते हैं कि ध्यान के दौरान और सारे विचारों को छोड़कर पूरी तरह से वर्तमान में रहे. ऐसा करने से आत्म जागरूकती बढ़ती है.

यह भी पढ़ें: Blouse Sleeves For Broad Shoulder : चौड़े कंधे वाली लड़कियों पर बहुत अच्छे लगेंगे ये 5 ब्लाउज, आप भी करें…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?