Aliya Cut Suit Designs: आलिया कट सूट बहुत की कंफर्टेबल और स्टाइलिश होते हैं. ऐसे में आज आपके लिए आलिया कट सूट्स के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं.
15 June, 2025
Aliya Cut Suit Designs: कुछ समय से इंडियन और एथनिक वियर लड़कियों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. यही वजह है कि मार्केट में इनकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है. अब आलिया कट सूट्स का फैशन चल रहा है. आलिया कट कुर्ता सेट ना सिर्फ कंफर्टेबल होते हैं बल्कि काफी स्टाइलिश भी दिखते हैं. खासतौर से आलिया सूट गर्मियों में पहनने के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. इसलिए आज हम भी आपके लिए आलिया कट कुर्ता सेट का नया और लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं.

वी नेक सूट
एक्ट्रेस अवनीत कौर का ये सूट लुक बहुत ही प्यारा लग रहा है. उन्होंने बेबी पिंक कलर के आलिया कट सूट को प्लेन मैचिंग कलर के दुपट्टे के साथ कैरी किया. सूट की प्लंजिंग नेकलाइन अवनीत के लुक को बोल्ड बना रही थी.

ब्लू सूट
तमन्ना भाटिया ने भी आलिया कट सूट के साथ अपने एयरपोर्ट लुक को खास बनाया. लाइट ब्लू कलर के कुर्ता सेट को उन्होंने ब्लैक हैंडबैग और सिल्वर झुमकी के साथ स्टाइल किया.

एमरॉयड्री कुर्ता सेट
आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कई बार आलिया कट स्टाइल सूट सेट में नजर आ चुकी हैं. आलिया का ये केजुअल लुक आपको भी जरूर पसंद आ रहा होगा.
यह भी पढ़ेंः पहले नहीं देखी होंगी Aishwarya Lekshmi जैसी साड़ियां, नए डिजाइन देखकर तारीफ करेंगी भाभियां

फ्लोरल प्रिंट
फ्लोरल प्रिंट्स गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. अगर आपको भी ये पसंद हैं तो फ्लोरल प्रिंट वाला ये आलिया कट सूट आपको जरूर पसंद आएगा. आप इसे डेली आउटिंग के लिए यूज कर सकती हैं.

कॉटन कुर्ता सेट
गर्मियों के लिए आलिया कट सूट और कॉटन फैब्रिक का कॉम्बिनेशन परफेक्ट है. कॉटन जैसे लाइटवेट फैब्रिक से बने ये स्टाइलिश कुर्ता सेट आपके लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी हैं.

अनारकली
आलिया कट में अनारकली स्टाइल भी काफी फेमस है. क्लासी लुक के लिए आप भी इस तरह का जॉर्जट बेबी पिंक आलिया कट सूट पहन सकती हैं. ये इस वक्त बहुत ट्रेंड में हैं.
यह भी पढ़ेंः देसी गर्ल्स ट्राई करें रॉयल गोल्डन लहंगे, पहनकर आपके सामने फीकी पड़ जाएंगी करीना और जान्हवी
