Golden Lehenga Designs: गोल्डन कलर शादी और त्योहारों पर खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में आज आपके लिए गोल्डन कलर के रॉयल लहंगों का कलेक्शन लेकर आए हैं.
15 June, 2025
Golden Lehenga Designs: कुछ रंग फेस्टिव और वेडिंग सीजन में सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं. उन्हीं में से एक है गोल्डन कलर. गोल्डन कलर की साड़ियां, लहंगे और सूट महिलाओं में काफी पॉपुलर हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए गोल्डर लहंगों का कलेक्शन लेकर आए हैं. ऐसे खूबसूरत गोल्डन लहंगे पहनकर आप बड़ी बड़ी हीरोइनों से ज्यादा हसीन लगेंगी.

मिरर वर्क लहंगा
करीना कपूर खान ने एक बॉलीवुड इवेंट के लिए इस मिरर वर्क गोल्डन लहंगे को पहना था. उन्होंने अपने लहंगे को हाइलाइट करने के लिए लहंगे को नो एक्सेसरीज और लाइट मेकअप के साथ स्टाइल किया.

नेट लहंगा
लाइट गोल्डन कलर का नेट लहंगा रकुल प्रीत सिंह पर खूब जच रहा है. उन्होंने स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ अपने लहंगे को पेयर किया. पर्ल चोकर हार और न्यूड मेकअप ने एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बनाया.

ब्लश गोल्ड लहंगा
हुमा कुरैशी का ये लहंगा लुक किसी भी संगीत या सगाई पार्टी के लिए परफेक्ट है. उन्होंने ब्लश गोल्ड कलर के लहंगे को मैचिंग थ्री फोर्थ स्लीव वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया.
यह भी पढ़ेंः लाल रंग की ब्राइडल साड़ी पहनकर दुल्हन लगेंगी सबसे खूबसूरत, भूल जाएंगी महंगा लहंगा खरीदना; देखें डिजाइन

मिरर वर्क लहंगा
गोल्डन कलर के मिरर वर्क लहंगे में न्यूड पिंक शेड नजर आ रहा है. सारा तेंदुलकर का ये लहंगा लुक वाकई में बहुत खूबसूरत है. उन्होंने कुंदन जूलरी और ट्रेडिशनल हेयरस्टाइल के साथ इस लुक को कम्पलीट किया.

सीक्वेंस लहंगा
जान्हवी कपूर ने अंबानी फैमिली के फंक्शन में ये गोल्डन लहंगा पहना था. नेट के सीक्वेंस दुपट्टे के साथ एक्ट्रेस ने ये पार्टी वियर लहंगा पेयर किया. खूबसूरत जड़ाऊ जूलरी और लाइट मेकअप के साथ जान्हवी ने लुक को पूरा किया.

लाइटवेट लहंगा
जान्हवी कपूर का चमचमाता गोल्डन लहंगा आपको एलिगेंट और क्लासी लुक देगा. आप भी एक्ट्रेस की तरह इस लहंगे को मिनिमल जूलरी और गोल्डन क्लच के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः पहले नहीं देखी होंगी Aishwarya Lekshmi जैसी साड़ियां, नए डिजाइन देखकर तारीफ करेंगी भाभियां
