Latest Backless Kurti Design: इन डिजाइनों को अपने आउटफिट में शामिल करें और हर मौके पर पाएं एक नया और आकर्षक लुक.
Latest Backless Kurti Design: कुर्ती पहनना हर महिला को पसंद होता है, लेकिन अक्सर हम सिर्फ उसकी नेकलाइन पर ध्यान देते हैं और बैक डिजाइन को नजरअंदाज कर देते हैं. अगर आप अपने लुक में कुछ नया और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो इस बार बैकलेस कुर्ती डिजाइन को चुनें. यहां हम आपको 4 खूबसूरत और ट्रेंडी बैकलेस कुर्ती डिजाइनों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने कपड़े पर स्टिच करवा सकती हैं या मार्केट से रेडीमेड खरीद सकती हैं.
हाफ पार्टिशन

अगर आप अनारकली स्टाइल कुर्ती पसंद करती हैं तो यह डिजाइन बेहतरीन रहेगा. इसमें बैक पर हाफ पार्टिशन दिया जाता है और बीच में कपड़े की पट्टी लगाकर लटकन लगाए जाते हैं. यह डिजाइन पारंपरिक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगता है.
गोल डिजाइन

सिंपल लेकिन यूनिक बैक डिजाइन चाहती हैं तो गोल कट वाला डिज़ाइन चुनें. इसके चारों ओर गोटा वर्क या एम्ब्रॉयडरी करवा सकती हैं. इसे ऊपर की ओर हूक और लटकन के साथ बंद किया जाता है, जो इसे और आकर्षक बनाता है.
वी शेप

जिन्हें ज्यादा फैंसी डिज़ाइन पसंद नहीं, वे सिंपल वी शेप या पान स्टाइल बैक डिजाइन चुनें. इसमें डोरी और लटकन लगाए जाते हैं, जो कुर्ती को एलिगेंट लुक देते हैं. यह डिजाइन हर मौके पर पहना जा सकता है.
कोटी/डोरी स्टाइल

अगर आप अपने लुक में कुछ हटकर चाहती हैं तो कोटी स्टाइल बैक डिज़ाइन चुनें. इसमें ऊपर की ओर बटन और नीचे डोरी लगाई जाती है. यह डिजाइन कुर्ती को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देता है और भीड़ में सबसे अलग दिखाता है.
यह भी पढ़ें: इन 6 हरे रंग के सूटों के साथ बनाएं अपने लुक को खास, हरियाली तीज पर पहनकर लगेंगी सबसे खूबसूरत अप्सरा