6 Beautiful Green Suit for Hariyali teej 2025: इस हरियाली तीज पर इन स्टाइलिश ग्रीन सूट डिजाइनों को पहनें और पाएं सबसे अलग और खूबसूरत लुक!
6 Beautiful Green Suit for Hariyali teej 2025: हरियाली तीज 2025 का त्यौहार सावन की हरियाली और खुशियों के साथ दस्तक दे चुका है. इस खास मौके पर अगर आप भी अपने आउटफिट से सबका ध्यान खींचना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 6 खूबसूरत ग्रीन सूट डिजाइन. आइए जानें, इस तीज पर आप कौन से ग्रीन सूट पहनकर स्टाइलिश दिख सकती हैं.
ग्रीन अनारकली सूट

अगर आप रॉयल और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो बॉटल ग्रीन कलर का अनारकली सूट परफेक्ट रहेगा. चौथाई आस्तीन, गोटा लेस से सजा गला, बॉर्डर और घेर इसे खास बनाते हैं. इसे मैचिंग दुपट्टे और झूमकों के साथ पहनें.
पाकिस्तानी ज़री एम्ब्रॉयडरी ग्रीन सूट

अगर आप किसी ग्रैंड पार्टी या गेट-टुगेदर के लिए खास आउटफिट चाहती हैं तो पाकिस्तानी स्टाइल ज़री वर्क वाला ग्रीन सूट ट्राई करें. इस सूट पर गोल्डन ज़री वर्क और पिंक का हल्का टच इसे और आकर्षक बनाता है.
एम्ब्रॉयडरी ग्रीन सूट

सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो यह सूट बेस्ट है. पर्ल वर्क से सजा कुर्ता, गोटा पट्टी बॉर्डर वाला दुपट्टा और सिंपल पैंट्स इसे परफेक्ट डेली फेस्टिव लुक देते हैं.
यह भी पढ़ें: ऑफिस हो या कॉलेज हर जगह पहन कर जाएं ये Straight Cut Kurta, खरीदने से पहले जरूर देखे ये डिज़ाइन
सीक्विन पैरट ग्रीन सूट

अगर पार्टी में स्टनिंग लुक चाहिए तो पैरट ग्रीन कलर का यह सूट परफेक्ट रहेगा. सुदंर नेकलाइन और चेस्ट पर हेवी एम्ब्रॉयडरी इसे स्टाइलिश बनाते हैं. बाकी सूट सिंपल रखा गया है ताकि बैलेंस बना रहे.
ग्रीन पंजाबी सूट

अगर आप पंजाबी ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो ग्रीन कलर का यह पंजाबी सूट ट्राई करें. मिड-थाई लेंथ की कुर्ती पर खूबसूरत फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई है. साथ में प्लेन पटियाला सलवार और सीक्विन वर्क वाला नेट दुपट्टा इसे परफेक्ट बनाते हैं.
ग्रीन वेलवेट सूट

अगर आप सिंपल फिर भी एलिगेंट लुक चाहती हैं तो बॉटल ग्रीन वेलवेट सूट ट्राई करें. काफ्तान स्टाइल का यह सूट गोल्डन स्टोन वर्क से सजा है. स्लीव्स, पैंट्स और दुपट्टे पर गोल्डन बॉर्डर इसे रिच लुक देता है.
यह भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में एथनिक लुक को बनाएं स्टाइलिश, अपने वार्डरोब में शामिल करें ये 6 लेटेस्ट वीवन साड़ी डिजाइन