Bihar News : बिहारी राजनीति में सुर्खियों में बन रहने वाले नेता तेज प्रताप जल्द ही पायलट की ट्रेनिंग ले लेंगे. उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने एक पत्र जारी किया जिसमें उनका नाम है.
Bihar News : आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव अब पायलट बनेंगे और हवाई जहाज उड़ाएंगे. उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने हाल ही में एक पत्र जारी किया, जिसमें तेज प्रताप को कमर्शियल प्लेन चालक (CPL) के लिए ट्रेनिंग की प्रमीशन मिल गई है. तेज प्रताप ने 2023-24 में कमर्शियल पायलट के लिए एक इंटरव्यू दिया था और अब उन्होंने इस साक्षात्कार में सफलता प्राप्त कर ली है. उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने इंटरव्यू क्वालीफाई करने वालों की एक सूची जारी की जिसमें तेज का नाम पांचवें नंबर पर है.
अब होगा तेज प्रताप का सपना सच!
तेज प्रताप यादव ने जनरल कैटेगरी से इस कोर्स में चयन होता है. अब वे औपचारिक रूप से इस कोर्स में दाखिला लेकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं. CPL कोर्स के लिए 20 सीट पर एडमिशन होना था और इसमें अलग-अलग कैटेगरी में 18 कैंडिडेट का सेलेक्शन किया गया.
जो व्यक्ति हवाई जहाज उड़ाता है उसे अदृश्य में विश्वास करना चाहिए सर्वश्रेष्ठ पायलट दूसरों की तुलना में अधिक उड़ान भरते हैं; इसलिए वे सर्वश्रेष्ठ हैं।#IndiaPakistanWar #IndianAirForce #india #Bihar pic.twitter.com/U1C6nUnqWN
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 12, 2025
ट्रेनिंग से पहली कही ये बात
लालू के बेटे ने एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया था और उसमें उन्होंने लिखा था कि अगर पायलट की ट्रेनिंग मेरे देश काम आती है तो मैं देश की सेवा करने के लिए हर वक्त तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों को सामान्य जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर देश की सुरक्षा करने में मेरी जान चली जाती है तो मैं इसके लिए सौभाग्यशाली समझूंगा. जय हिंद.
विवादों से एक पुराना नाता!
तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर काफी विवादों में रहते हैं और लालू परिवार में इसको लेकर हलचल मचती रहती है. फिलहाल के लिए उन्हें लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से निकाल दिया है. साथ ही इसकी खास वजह रही है कि तेज की शादी होने के बाद एक लड़की के साथ फोटो वायरल हो गया था जिसके बाद ही पार्टी ने एक्शन लेना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- BJP विधायक और SDM में हुई जमकर मारपीट; बीच-बचाव में आए लोग; जानें क्या है मामला