Tips To Remove Excess Oil From Hair : मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है. इस मौसम में आपके बाल बेहद ऑयली हो जाते हैं. इन टिप्स से आप अपने बालों की ग्रीसिनेस को कम कर सकते हैं.
Tips To Remove Excess Oil From Hair : मॉनसून और गर्मी के समय में पसीने की वजह से आपके बाल ऑयली और चिपचिपे हो जाते हैं. इसके कारण आपका लुक खराब हो जाता है. इतना ही नहीं इसकी वजह से आपके बाल कमजोर हो जाते हैं और टूट्ने लगते हैं. ऐसे में अपने बालों की ग्रीसिनेस को कम करने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इससे आपके बाल फ्रेश और वॉल्युमिनस दिखाई देंगे.
बालों की ग्रीसिनेस हटाने के 5 तरीके
बेसन और दही का हेयर मास्क

बेसन और दही का हेयर मास्क आपके बालों से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए बेहद फायदेमंद होता है. बेसन में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प को क्लीन करते हैं और दही आपके बालों को नेचुरल शाइन देता है.
यह भी पढ़ें: Add Denim Kurtis In Your Wardrobe : हर लुक पर भारी पड़ेगा डेनिम का फैशन, लोग आपसे पूछते रह जाएंगे स्टाइलिंग का तरीका
नींबू और एलोवेरा जेल

दूसरी ओर नींबू और एलोवेरा जेल भी आपके बालों को और भी ज्यादा हेल्दी बनाने में मदद करते हैं और ऑयली स्कैल्प से भी लड़ते हैं. नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड बालों की एक्स्ट्रा ऑयलीनेस को कम करता है वहीं, एलोवेरा जेल स्कैल्प को हाइड्रेट करता है.
शिकाकाई और रीठा का काढ़ा

शिकाकाई और रीठा बालों के नेचुरल क्लींजर के रूप में जाना जाता है. ये बालों को साफ करने के अलावा उन्हें मजबूत भी बनाता है. ये गर्मियों में होने वाली ऑयल को भी बालों से बाहर करता है.
यह भी पढ़ें: Fatima Sana Shaikh Saree Look : फातिमा सना शेख के इंडियन लुक हैं थोड़ा हटके, नहीं हटेगी आपकी नजरें