Home Religious आप भी चाहते हैं धन प्राप्ति और अच्छी सेहत तो सुबह उठकर करें ये 3 काम, बनी रहेगी मां लक्ष्मी कि कृपा

आप भी चाहते हैं धन प्राप्ति और अच्छी सेहत तो सुबह उठकर करें ये 3 काम, बनी रहेगी मां लक्ष्मी कि कृपा

by Jiya Kaushik
0 comment
Morning Rituals for Success

Morning Rituals for Success: सुबह की शुरुआत इन तीन सरल लेकिन शक्तिशाली उपायों से करें. ये कोई चमत्कार नहीं, बल्कि आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा जगाने के आध्यात्मिक और मानसिक तरीके हैं.

Morning Rituals for Success: सुबह का समय केवल एक नई शुरुआत नहीं, बल्कि पूरे दिन की दिशा तय करने का पल होता है. धर्मशास्त्र और विज्ञान दोनों ही सुबह के समय को सबसे पवित्र और ऊर्जा से भरपूर मानते हैं. ऐसे में यदि सुबह उठते ही कुछ खास काम किए जाएं, तो जीवन में धन, स्वास्थ्य और मानसिक शांति की प्राप्ति संभव हो सकती है.नियमित रूप से इनका पालन करने से आपका दिन शुभ होगा और जीवन में स्थिरता और संतुलन बना रहेगा. जानिए वो तीन जरूरी कार्य जो सुबह उठते ही जरूर करने चाहिए:

अपनी हथेलियों का दर्शन और मंत्र जप

आपको सुबह आंख खुलते ही सबसे पहले अपनी हथेलियों को देखना चाहिए, जिसके बाद दोनों हथेलियों को जोड़कर इस मंत्र का उच्चारण करें:

“कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती।
करमूले तु गोविन्द, प्रभाते करदर्शनम्॥”

इसके बाद हथेलियों को आपस में रगड़कर अपनी आंखों पर स्पर्श करें.
इसके लाभ:
• इस से धन की समस्याएं दूर होती हैं
• कार्यों में सफलता मिलती है
• मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

धरती मां को नमस्कार करें

बिस्तर से उठने के बाद पैरों को जमीन पर रखने से पहले धरती माता को स्पर्श करें और यह मंत्र बोलें:

“समुद्र-वसने देवि, पर्वत-स्तन-मंडिते।
विष्णु-पत्नि नमस्तुभ्यं, पाद-स्पर्शं क्षमस्व में॥”

इसके लाभ:
• मन शांत रहता है
• इस से चिंता और तनाव में कमी आती है
• ओवरथिंकिंग की समस्या दूर होती है

उठते ही इन 5 पवित्र नामों का लें स्मरण

सुबह उठने के तुरंत बाद इन पांच दिव्य नामों का स्मरण करना चाहिए:

श्री प्रह्लाद जी महाराज, श्री हनुमान जी, श्री नारद जी, माता शबरी, और अपने कुल देवी-देवता.

इसके लाभ:
• दिन सकारात्मकता से भरपूर होता है
• मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ता है
• जीवन की परेशानियों में राहत मिलती है

यह भी पढ़ें: Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी का व्रत ऐसे करें पूरी श्रद्धा से, जानिए क्या खाएं और किन चीजों से बनाएं दूरी

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00