Home खेल कैच पकड़कर Joe Root ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड! अब उस पर खड़ा हुआ नया विवाद; जानें पूरा मामला

कैच पकड़कर Joe Root ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड! अब उस पर खड़ा हुआ नया विवाद; जानें पूरा मामला

by Sachin Kumar
0 comment
IND vs ENG 3rd Test Match Joe Root Catch Controversy

IND vs ENG Test Series : भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में जो रूट ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. उन्होंने कैच पकड़ने के मामले में पुराने रिकॉर्ड को धाराशायी कर दिया है और इसके साथ ही वह विवादों में भी आ गए हैं.

IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच में एक ऐसा विवाद हो गया जो अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां पर ड्यूक गेंद को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही है तो दूसरी तरफ अब नया विवाद सामने आया है. लॉर्ड्स में जो रूट (Joe Root) ने करुण नायर (Karun Nair) का कैच पकड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया और अब इस कैच को लेकर गंभीर सवाल खड़े होने लग गए हैं. तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहली पारी खेलते हुए 387 रन बना दिए और इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाज करने उतरी जहां पर दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बोर्ड पर लगा दिए. दूसरे दिन करुण नायर ने पिच पर काफी टिकने की कोशिश की, हालांकि वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए.

रूट के कैच पर बढ़ा विवाद

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में करुण नायर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे. इस दौरान अपनी पारी की शुरुआत में उन्होंने खूब धैर्य दिखाया और हर एक शॉट काफी संभलकर खेलने की कोशिश की. इसी बीच वह बेन स्टोक्स की गेंद पर गच्चा खा गए. भारत के खिलाफ स्टोक्स ने 21वां ओवर फेंका और इस ओवर की दूसरी गेंद पर करुण के बल्ले का किनारा लग कर स्लिप की तरफ गेंद चली गई जहां पर रूट ने डाइव लगाकर कैच अपने हाथों मे दबोच लिया. इसके बाद जमीनी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया और रिव्यू के दौरान ऐसा लगा कि कैच जमीन से टच कर रही है. हालांकि, अंपायर ने इस कैच को लीगल माना और करुण नायर को आउट करार दिया.

राहुल द्रविड़ का तोड़ा रिकॉर्ड

थर्ड अंपायर का मानना था कि जम गेंद जमीन पर गिरी तो रूट की अंगुलियां उसके नीचे पहुंच गई थीं. वहीं, थर्ड अंपायर के फैसले के बाद करुण नायर को 40 रन बनाने के बाद पवेलियन की तरफ लौटना पड़ा. अब सोशल मीडिया पर रूट की तरफ से पकड़ा गया कैच काफी वायरल हो रहा है और फैंस अब अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं. साथ ही क्रिकेट फैंस जो रूट पर बेईमानी करने का आरोप लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस को इसको गलत फैसला करार दे रहे हैं और फैंस ने तो यहां तक कहा दिया कि जो रूट को सच बोलकर खेल भावना का परिचय देना चाहिए. बता दें कि जो रूट ने इस कैच को पकड़ने के बाद इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फिल्डर बन गए हैं, उन्होंने राहुल द्रविड़ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. द्रविड़ ने 210 कैच पकड़े थे जबकि रूट ने 211 बल्लेबाजों के कैच लपक लिए हैं.

यह भी पढ़ें- राहुल और पंत ने किया इंग्लैंड को परेशान, बुमराह के पंजे ने फिर किया कमाल; फिर भी भारत पीछे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?