Home Lifestyle सर्दियों में वॉर्डरोब में शामिल करें ये 5 जरूरी Accessories, सिंपल लुक को भी बना देंगे Stylish

सर्दियों में वॉर्डरोब में शामिल करें ये 5 जरूरी Accessories, सिंपल लुक को भी बना देंगे Stylish

by Live Times
0 comment
Winter Wardrobe Essentials (1)

Winter Wardrobe Essentials: यहां दी गई पांच एक्ससरीज को अपने वॉर्डरोब में शामिल करने से आपको कूल और एस्थेटिक लुक मिलेगा.

8 December, 2025

Winter Wardrobe Essentials: सर्दियों में स्टाइलिश दिखना भी एक टास्क है. ठंड से बचने के चक्कर में पूरा फैशन बिगड़ जाता है. मोटे-मोटे स्वेटर को स्टाइल करने में बहुत ही कन्फ्यूजन होती है. हालांकि कुछ लड़कियां सर्दियों में भी एस्थेटिक लगती हैं, क्योंकि वो अपने वॉर्डरोब में कुछ ऐसी एक्ससरीज को रखती हैं, जिनसे उनका हर आउटफिट स्टाइलिश बन जाता है. अगर आप भी इन पांच एक्ससरीज को अपने वॉर्डरोब में शामिल करती हैं तो आप भी उनकी तरह कूल और एस्थेटिक दिख सकती हैं.

लॉन्ग ब्लेजर (Long Blazer)

लॉन्ग ब्लेजर आउटफिट को क्लासी और रिच बनाने के लिए बेस्ट है. आप लॉन्ग ब्लेजर को किसी भी आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं. यह आपके हर लुक को क्लासी बना देगा. कॉर्पोरेट लड़कियों पर ये बहुत ही अच्छा लगेगा. ब्लैक, बेज, रेड और व्हाइट ब्लेजर बहुत ही सुंदर लगेगा.

बूट्स (Boots)

आपका फुटवेयर आपके आउटफिक का लुक डिसाइड करते हैं, इसलिए जरूरी है कि आप ट्रेंडी फुटवेयर पहनें. इस तरह के बूट्स सर्दियों में काफी अच्छे लगते हैं. यह आपके जींस, स्कर्ट और पैंट्स सभी पर अच्छे लगेंगे. ब्लैक, ब्राउन और बेज कलर के बूट्स बहुत ही क्लासी लगते हैं.

शॉल (Shawl)

इस तरह के शॉल भी लड़कियों पर काफी क्यूट लगते हैं. यह शॉल आपको एक क्लासी लुक देते हैं. आप सिंपल ट्रेंडिंग डिजाइन के शॉल जरूर खरीदें. यह आपको ठंड से भी बचाएंगे और एस्थेटिक भी दिखाएंगे. सिंपल या चेक वाले शॉल खरीदना एक अच्छा ऑप्शन है.

स्कर्ट ( Skirt)

स्कर्ट आपको यूनीक और क्लासी लुक देती है. आप लॉन्ग और शॉर्ट स्कर्ट दोनों ट्राई कर सकती हैं. लॉन्ग स्कर्ट आपको क्लासी लुक देंगी और शॉर्ट स्कर्ट आपको क्यूट लुक देंगी. इसके अंदर आप स्टॉकिंग्स पहनना न भुलें. स्कर्ट के साथ बूट्स बहुत ही सुंदर लगेंगे.

फ्लावर कार्डिगन (Flower Cardigan)

इस तरह के कार्डिगन बहुत ही क्यूट लगते हैं. यह आपको एक पूकी लूक देंगे. आप फ्लावर या हार्ट शेप पैच वाला कार्डिगन ले सकती हैं. यह कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए बेस्ट हैं. दोस्तों के साथ कैजुअल कैफे डेट के लिए यह बेस्ट आउटफिट रहेगा.

यह भी पढ़ें- Winter Wedding में करना है ग्लो? तो पहने पार्टी-वियर Velvet Suit, हर उम्र की लड़कियों को मिलेगा रॉयल लुक

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?