Home Top News जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन ‘महादेव’ के तहत तीन आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन ‘महादेव’ के तहत तीन आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

by Vikas Kumar
0 comment
Operation Mahadev

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के दाचीगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर किया जिसकी जानकारी चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर दी.

3 Terrorist Killed in Jammu and Kashmir: सोमवार को जम्मू-कश्मीर के दाचीगाम के पास हरवान के जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने X पर पोस्ट किया, “तीन आतंकवादियों को भीषण गोलीबारी में मार गिराया गया है. अभियान जारी है.” हम ये है कि आतंकियों को ढेर करने वाले इस ऑपरेशन का नाम ‘महादेव’ रखा गया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का पता लगाया जा रहा है.

पहलगाम हमले का बदला

मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले के दोषियों का पता लगाने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. पिछले महीने मिली खुफिया सूचनाओं से पता चला था कि आतंकवादी दाचीगाम इलाके की ओर बढ़ सकते हैं, जो श्रीनगर शहर के केंद्र से लगभग 20 किलोमीटर दूर है. हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मारे गए तीनों आतंकवादी 22 अप्रैल के हमले में शामिल थे या नहीं.

सुबह शुरू किया अभियान

सुरक्षा बलों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया. सुरक्षा बल जब इलाके की तलाशी ले रहे थे, तभी दूर से दो राउंड गोलियों की आवाज सुनाई दी. इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया, जिसके बाद तीन आतंकवादी मारे गए.

ये भी पढ़ें- विपक्ष का हंगामा: राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, केंद्र ने लगाया विश्वासघात का आरोप

खबर अपडेट की जा रही है…

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00