Home Latest News & Updates अरुणाचल में उपद्रवियों ने स्कूल को किया आग के हवाले, धू-धू कर जली पूरी बिल्डिंग, गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

अरुणाचल में उपद्रवियों ने स्कूल को किया आग के हवाले, धू-धू कर जली पूरी बिल्डिंग, गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
SCHOOL FIRE

लिपु बागरा गांव में स्थित स्कूल की एनेक्सी बिल्डिंग, जिसमें नर्सरी, कक्षा 1 और कक्षा 2 की कक्षाएं चलती थीं, आग में पूरी तरह जल गई.

Itanagar: अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले में उपद्रवियों ने एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की एनेक्सी बिल्डिंग को आग के हवाले कर दिया. बिल्डिंग में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. उपद्रवियों ने इस घटना को रविवार आधी रात के बाद अंजाम दिया. जब सभी लोग सो रहे थे. पुलिस अधीक्षक (एसपी) कर्दक रीबा ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों की धड़पकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं. पुलिस ने सोमवार को बताया कि लिपु बागरा गांव में स्थित स्कूल की एनेक्सी बिल्डिंग, जिसमें नर्सरी, कक्षा 1 और कक्षा 2 की कक्षाएं चलती थीं, आग में पूरी तरह जल गई. यह घटना रविवार को जिला मुख्यालय शहर आलो के पास हुई.

पुलिस ने शुरू की जांच

पश्चिम सियांग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कर्दक रीबा ने कहा कि आग की घटना रहस्य में डूबी हुई है. कोई चश्मदीद गवाह नहीं था और आलो स्थित दमकल केंद्र को कोई फोन नहीं किया गया था. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण (पीडीपीपी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है. आलो पश्चिम के विधायक टोपिन एटे ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और इसकी निंदा की है.

बिना रुकावट के जारी रहेगी पढ़ाईः विधायक

उन्होंने एक बयान में कहा कि लिपु बागरा की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मैं बेहद व्यथित हूं, जहां उपद्रवियों ने आधी रात को उच्च प्राथमिक विद्यालय में आग लगा दी. हालांकि मैं इस समय अपरिहार्य आधिकारिक कार्यों से शहर से बाहर हूं, फिर भी मैं ज़िला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं. भाजपा विधायक ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत उपाय करने के निर्देश दिए हैं और डीडीएसई को छात्रों की शिक्षा बिना किसी रुकावट के जारी रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए एटे ने कहा कि शिक्षा हमारे समाज की नींव है. इस तरह की कायरतापूर्ण हरकतें हमारे सामूहिक संकल्प को नहीं हिला पाएंगी. मैं छात्रों, शिक्षकों और लिपु बागरा के समुदाय के साथ पूरी एकजुटता से खड़ा हूं. हम सब मिलकर पुनर्निर्माण करेंगे, पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत और एकजुट होकर.

ये भी पढ़ेंः झालावाड़ स्कूल हादसा: परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख और परिवार के एक सदस्य को नौकरी, 5 कर्मचारी निलंबित

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?