Home राष्ट्रीय 9 राज्यों को मिले नए राज्यपाल, कौन-किस राज्य में संभालेगा जिम्मेदारी; यहां देखें पूरी लिस्ट

9 राज्यों को मिले नए राज्यपाल, कौन-किस राज्य में संभालेगा जिम्मेदारी; यहां देखें पूरी लिस्ट

by Live Times
0 comment
9 राज्यों को मिले नए राज्यपाल, कौन किस राज्य में संभालेगा जिम्मेदारी; यहां देखें पूरी लिस्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शनिवार देर रात राजस्थान झारखंड पंजाब समेत कई राज्यों में कई राज्यपालों की नियुक्ति की. संतोष गंगवार झारखंड के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं.

28 July, 2024

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आदेश में कई राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Droupadi Murmu) ने अपने आदेश में लक्ष्मण आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया है, जबकि गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल बनाया गया है. शनिवार देर रात राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गुलाब चंद कटारिया को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक भी नियुक्त किया गया है. ऐसे में वह दोनों ही जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में बनवारीलाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति भवन से मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपालों की नियुक्तियों के तहत लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को मणिपुर के अतिरिक्त प्रभार के साथ असम का राज्यपाल भी बनाया गया है, वहीं, गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के राज्यपाल होंगे.

कौन-किस राज्य में संभालेगा जिम्मेदारी?

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बता दें कि अनुसुइया उइके पिछले साल फरवरी से मणिपुर की राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं. इसके साथ ही विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश माथुर सिक्किम के नए राज्यपाल होंगे. इस कड़ी में झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, जो तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे, को रमेश बैस की जगह महाराष्ट्र का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं, संतोष कुमार गंगवार झारखंड के नए राज्यपाल होंगे और जिष्णु देव वर्मा तेलंगाना के नए राज्यपाल बनाए गए हैं. पुडुचेरी का उपराज्यपाल पूर्व आईएएस अधिकारी के कैलाशनाथन को नियुक्त किया गया है.

महाराष्ट्र के वरिष्ठ BJP नेता हरिभाऊ किसनराव बागड़े को कलराज मिश्र की जगह राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जबकि असम से पूर्व लोकसभा सदस्य रामेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, और कर्नाटक के मैसूर से पूर्व लोकसभा सदस्य सीएच विजयशंकर मेघालय के राज्यपाल होंगे.

यह भी पढ़ें : नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़, जानिए आज देश में क्या हो रहा है, ताज़ा राष्ट्रीय खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?