कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पोस्ट के जरिये मोदी सरकार पर करारा वार किया है. खड़गे ने अपने पोस्ट में डोकलाम और गलवान का भी जिक्र किया.
Mallikarjun Kharge slams Modi Government: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चीन का जिक्र कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खड़गे ने एक पोस्ट किया जिसमे मोदी सरकार को घेरा है. खड़गे ने एक्स पोस्ट में मेक इन इंडिया का भी जिक्र किया. बता दें की इससे पहले भी मल्लिकार्जुन खड़गे कई मुद्दों को उठाकर मोदी सरकार को घेर चुके हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर बुधवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा था. माना जा रहा है की बीजेपी नेता भी कांग्रेस के इस वार पर पलटवार कर सकते हैं. हालांकि, बीजेपी की तरफ से अबतक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
खड़गे ने एक्स पोस्ट में क्या लिखा?
खड़गे ने एक्स पोस्ट में लिखा, “खबरों के मुताबिक, चीन ने भारत के Manufacturing Sector से अपने अधिकारी वापिस बुला लिए हैं. क्या ये सच नहीं कि “Make In India” और “आत्मिनर्भर भारत” पर पूरी तरह नाकाम मोदी सरकार ने डोकलाम और गलवान भूलकर चीनी कंपनियों के लिए “लाल कार्पेट” बिछाया था और चीनी नागरिकों के लिए वीजा जारी करना आसान कर दिया था, ताकि PLI स्कीम में फायदा मिले? चीन ने Rare Earth Magnets & Minerals पर भारत को निर्यात करने पर कड़ी पाबंदियां लगा दी है, जो Automobiles, EV, Defence और High Security Currency Printing आदि के लिए बेहद अनिवार्य है. क्या ये सच नहीं है कि मोदी सरकार इस पर कोई कदम नहीं उठा रही और चीनी अधिकारियों ने भारतीय Automobile Industry के delegation तक को आधिकारिक appointment या सहमति नहीं दी है?”
खड़गे ने किसानों का भी किया जिक्र
इसी एक्स पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे भारतीय किसानों का भी जिक्र किया है. खड़गे ने लिखा, “चीन ने पिछले दो महीनों में भारत को Speciality Fertilizers का निर्यात बंद कर दिया है, जबकि अन्य देशों को आपूर्ति जारी रखी है. भारत 80% Speciality Fertilizers चीन से मंगाता है, और हमारे फलों, सब्जियों और अन्य लाभदायक फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए ये महत्वपूर्ण हैं. क्या इससे हमारे करोड़ों किसानों को नुक्सान नहीं होगा, जो पहले से Urea और DAP खाद के संकट से जूझ रहे हैं? आपकी सरकार की “चीनी गारंटी” की कोई Expiry Date नहीं है. आपने 5 साल पहले, गलवान के 20 वीर सेनानियों के बलिदान के बाद, चीन को ‘CLEAN CHIT” थमाई थी.आज चीन उसका भरपूर फायदा उठा रहा है और ऐसा लगता है कि हम हाथ मलकर देख रहें हैं.”
ये भी पढ़ें – भारतीय हथियारों का दुनिया ने देखा दम, अब घाना ने मांगे हथियार, ट्रेनिंग में भी मांगा सहयोग