Home Top News Boeing विमानों पर भारत का बड़ा एक्शन, ‘ब्लैक बॉक्स’ उठाएगा हर झूठ से पर्दा

Boeing विमानों पर भारत का बड़ा एक्शन, ‘ब्लैक बॉक्स’ उठाएगा हर झूठ से पर्दा

by Vikas Kumar
0 comment

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में है. इस कड़ी में बोइंग 787 सीरीज के विमानों की निगरानी का आदेश दिया गया है.

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर सिविल एविशन मिनिस्टर के राम मोहन नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई अहम जानकारियां साझा कीं. के राम मोहन नायडू ने कहा, “पिछले दो दिन बहुत मुश्किल भरे रहे हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुई दुर्घटना से पूरा देश परेशान है. प्लेन क्रैश में अपने प्रियजनों को गंवाने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल पर पहुंचा था ताकि स्थिति का जायजा लेकर ये पता लगा सकूं कि क्या सहायता पहुंचाई जा सकती है. गुजरात सरकार का भी इस स्थिति पर ऐसा ही रवैया रहा था. केंद्र सरकार और सभी संबंधित मंत्रालयों का रवैया भी मदद पहुंचाने वाला ही रहा है.

घटनास्थल पर क्या देखा?

सिविल एविशन मिनिस्टर के राम मोहन नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “घटनास्थल पर पहुंचकर हमने देखा कि सभी संबंधित विभागों की टीमें जमीन पर मजबूती से काम कर रही थीं. आग बुझाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा था और शवों को जल्द से जल्द अस्पताल भेजने की कोशिश हो रही थी. हादसे के बाद ही विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो को एक्टिव कर दिया गया था.” बता दें कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो को विमानों के आसपास होने वाली घटनाओं, दुर्घटनाओं की जांच करने के लिए बनाया गया था

‘मिल गया ब्लैक बॉक्स’

राम मोहन नायडू ने कहा, “AAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) के जरिए शुक्रवार, 13 जून 2025 की शाम को एक अहम जानकारी मिली की हवाई जहाज का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है. AAIB टीम का मानना ​​है कि ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग गहराई से जानकारी देने वाली होती है. ब्लैक बॉक्स की मदद से पता चलता है कि विमान हादसे के दौरान या उसके पहले के चंद मिनटों पहले आखिर हुआ क्या था.”

सरकार कर रही जांच का इंतजार

हम इस बात का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि AAIB द्वारा पूरी जांच के बाद क्या परिणाम या रिपोर्ट सामने आएगी. भारत में सुरक्षा के मानक बेहद सख्त हैं. जब ये हादसा हुआ तो हमें महसूस हुआ कि बोइंग 787 सीरीज के विमानों की निगरानी की जरूरत है. इस संबंध में DGCA ने 787 विमानों की निगरानी का आदेश भी जारी किया है. मौजूदा वक्त में भारतीय विमान बेड़े में 34 विमान शामिल हैं. मेरा मानना है कि आठ विमानों की पहले ही जांच हो चुकी है और भी सभी विमानों की तत्काल जांच कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- ओह्ह…तो ये थी हादसे की वजह! सिविल एविशन मिनिस्टर ने बताया क्यों हुआ प्लेन क्रैश?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?