Home Top News ओह्ह…तो ये थी हादसे की वजह! सिविल एविशन मिनिस्टर ने बताया क्यों हुआ प्लेन क्रैश?

ओह्ह…तो ये थी हादसे की वजह! सिविल एविशन मिनिस्टर ने बताया क्यों हुआ प्लेन क्रैश?

by Vikas Kumar
0 comment
Ahmedabad Plane Crash

सिविल एविशन मिनिस्टर के राम मोहन नायडू ने हादसे से पहले का सच बताया है. इसके साथ ही उन्होंने अबतक लिए एक्शन की भी जानकारी दी.

K Ram Mohan Naidu on Plane Crash: सिविल एविशन मिनिस्टर के राम मोहन नायडू ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस हादसे के बाद लिए गए अहम एक्शनों की जानकारी दी. राम मोहन नायडू ने कहा, “एयरपोर्ट से दो किलोमीटर दूर पर हुआ विमान हादसा बेहद भीषण है जिसमें कई लोगों ने अपनों को खो दिया है. अहमदाबाद विमान हादसे के जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर दी गई है. गृह सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है. एयर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट तीन महीने में सामने आएगी. अबतक अहदमाबाद के सिविल अस्पताल में 270 शवों को लाया गया है. हादसे से पहले पायलट ने इमरजेंसी सिग्नल भेजा था लेकिन प्लेन का ATC से संपर्क नहीं हो पाया था. एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से पायलट को कई भी जवाब नहीं मिला था.”

‘हर पहलू से होगी हादसे की जांच’

सिविल एविशन मिनिस्टर के राम मोहन नायडू ने कहा, “मैं इस हादसे के दुख को समझता हूं क्योंकि मैंने सड़क हादसे में पिता को खोया है. हर पहलू से हादसे की जांच की जा रही है. अहमदाबाद विमान हादसा बेहद दुखद है और मैं अपनों को खोने वाले लोगों के दर्द को बखूबी समझता हूं. हादसे के बाद टीम तुरंत साइट पर पहुंच गई थी. विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है है उम्मीद है कि इससे कई जानकारियां मिलेंगी. सरकार सुरक्षित हवाई यात्रा के लिए और भी सख्त कदम उठाएगी. गुजरात सरकार भी काफी सहयोग कर रही है और हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं. शवों के डीएनए टेस्ट किए जा रहे हैं. डीजीसीए को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल सरकार को ब्लैक बॉक्स की रिपोर्ट का इंतजार है. जरूरी है कि डीएनए जांच जल्द हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना स्थल का दौरा किया है. सेफ्टी बढ़ाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे और बोइंग के विमान की कड़ी निगरानी होगी.

‘सभी प्रोटोकॉल पूरे किए गए’

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के सेक्रेट्री समीर कुमार सिन्हा ने बताया, “विमान ने दोपहर 1:39 बजे टेक ऑफ किया था. लगभग 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद यह ऊंचाई खोने लगा. पायलट ने ATC को 1:39 बजे पूर्ण इमरजेंसी की सूचना दी थी. ATC के अनुसार जब उसने विमान से संपर्क करने की कोशिश की उसका कोई जवाब नहीं मिला. 1 मिनट के बाद विमान एयरपोर्ट से 2 किलोमीटर दूर मेघानी नगर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने इस दुर्घटना से पहले पेरिस से दिल्ली और दिल्ली से अहमदाबाद की उड़ाई बिना किसी घटना के पूरी की थी. दुर्घटना के कारण 2.30 बजे एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था जिसे सभी प्रोटोकॉल पूरे करने के बाद 5 बजे खोला गया.”

ये भी पढ़ें- ड्रीमलाइनर बना ‘डेथलाइनर’! बढ़ गई मृतकों की संख्या, सामने आया सटीक आंकड़ा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?